उमर अंसारी ने AIIMS डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की, DM को लिखा पत्र | Umar Ansari demands post mortem AIIMS doctors writes letter DM | News 4 Social

6
उमर अंसारी ने AIIMS डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की, DM को लिखा पत्र | Umar Ansari demands post mortem AIIMS doctors writes letter DM | News 4 Social


उमर अंसारी ने AIIMS डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की, DM को लिखा पत्र | Umar Ansari demands post mortem AIIMS doctors writes letter DM | News 4 Social

बांदा चिकित्सा पर नहीं भरोसा
उमर ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें बांदा के मेडिकल सिस्टम पर कतई भरोसा नहीं है।”

पत्र लिखने के बाद पढ़ी नमाज
पत्र लिखने के बाद, उमर पोस्टमार्टम हाउस से नमाज पढ़ने के लिए निकला। उसके पीछे-पीछे पुलिस का भी काफिला रहा। अनुमान है कि नमाज के बाद ही शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा। उमर को मीडिया से बचाकर दूसरे रास्ते से निकाला गया है।

भारी पुलिस बल मौजूद वहीं, बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है। जिसमें यूपी पुलिस के अलावा BSF के जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं।