उन्नाव में किसान की संदिग्ध मौत का मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका – Unnao News h3>
विशाल मौर्य | उन्नाव8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के गजियाखेड़ा गांव में शुक्रवार को खेत में चारपाई पर मृत मिले 55 वर्षीय किसान शिवनारायण निषाद की मौत का मामला अब उलझता जा रहा है। बीती रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। अब यह सिर्फ सामान्य मौत का मामला नहीं रह गया, बल्कि इसमें साजिश और हत्या की आशंका गहराने लगी है।
Advertising
शिवनारायण गुरुवार रात खेतों की रखवाली के लिए गए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो वह चारपाई पर मृत अवस्था में मिले। शुरुआत में शरीर पर किसी चोट का निशान नहीं मिलने से मामला सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन अब तस्वीर बदलती दिख रही है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य शनिवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने चारपाई, खेत की मिट्टी, आसपास की गंध और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के नमूने एकत्र किए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब हर सुराग को सहेजकर हत्या की आशंका की दिशा में भी जांच की जा रही है।
गांव में भय और संशय का माहौल घटना के बाद गांव में भय और असमंजस का माहौल फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिवनारायण एक शांत और मेहनती किसान थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
Advertising
गांव के बुजुर्ग रामगोपाल निषाद कहते हैं, “शिवनारायण रोज की तरह खेत गए थे। उन्होंने कभी किसी खतरे का जिक्र नहीं किया। इस तरह अचानक दम घुटने से मौत होना समझ से बाहर है। कहीं कोई गहरी साजिश तो नहीं?”
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, लेकिन तहरीर नहीं दी शिवनारायण के परिजनों ने भी इस मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक उन्होंने पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हमें भरोसा नहीं कि ये प्राकृतिक मौत है। हो सकता है कोई जानबूझकर नुकसान पहुँचाने आया हो।”
परिजन चाहते हैं कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच हो। पुलिस ने बताया कि परिजनों से बात की जा रही है, और जैसे ही वे तहरीर देंगे, केस दर्ज किया जाएगा।
Advertising
सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवानी शुरू कर दी हैं। साथ ही, आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है, ताकि घटना वाली रात कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि सामने आ सके।
इंस्पेक्टर पी.के. मिश्रा ने बताया, “फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने की पुष्टि हुई है, जो सामान्य नहीं है। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं, और परिजनों की आशंका को भी पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है।”
रात में खेतों में डर, ग्रामीणों ने मांगी गश्त घटना के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में रात में अकेले काम करने वाले किसानों के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर पुलिस रात में गश्त करती, तो शायद ऐसी घटनाएं न होतीं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार थाना प्रभारी पी.के. मिश्रा का कहना है, “फिलहाल सबूत स्पष्ट नहीं हैं लेकिन दम घुटने से मौत चिंता का विषय है। फोरेंसिक रिपोर्ट, कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को हर संभव न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।”
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
विशाल मौर्य | उन्नाव8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के गजियाखेड़ा गांव में शुक्रवार को खेत में चारपाई पर मृत मिले 55 वर्षीय किसान शिवनारायण निषाद की मौत का मामला अब उलझता जा रहा है। बीती रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। अब यह सिर्फ सामान्य मौत का मामला नहीं रह गया, बल्कि इसमें साजिश और हत्या की आशंका गहराने लगी है।
शिवनारायण गुरुवार रात खेतों की रखवाली के लिए गए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो वह चारपाई पर मृत अवस्था में मिले। शुरुआत में शरीर पर किसी चोट का निशान नहीं मिलने से मामला सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन अब तस्वीर बदलती दिख रही है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य शनिवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने चारपाई, खेत की मिट्टी, आसपास की गंध और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के नमूने एकत्र किए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब हर सुराग को सहेजकर हत्या की आशंका की दिशा में भी जांच की जा रही है।
गांव में भय और संशय का माहौल घटना के बाद गांव में भय और असमंजस का माहौल फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिवनारायण एक शांत और मेहनती किसान थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
गांव के बुजुर्ग रामगोपाल निषाद कहते हैं, “शिवनारायण रोज की तरह खेत गए थे। उन्होंने कभी किसी खतरे का जिक्र नहीं किया। इस तरह अचानक दम घुटने से मौत होना समझ से बाहर है। कहीं कोई गहरी साजिश तो नहीं?”
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, लेकिन तहरीर नहीं दी शिवनारायण के परिजनों ने भी इस मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक उन्होंने पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हमें भरोसा नहीं कि ये प्राकृतिक मौत है। हो सकता है कोई जानबूझकर नुकसान पहुँचाने आया हो।”
परिजन चाहते हैं कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच हो। पुलिस ने बताया कि परिजनों से बात की जा रही है, और जैसे ही वे तहरीर देंगे, केस दर्ज किया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवानी शुरू कर दी हैं। साथ ही, आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है, ताकि घटना वाली रात कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि सामने आ सके।
इंस्पेक्टर पी.के. मिश्रा ने बताया, “फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने की पुष्टि हुई है, जो सामान्य नहीं है। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं, और परिजनों की आशंका को भी पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है।”
रात में खेतों में डर, ग्रामीणों ने मांगी गश्त घटना के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में रात में अकेले काम करने वाले किसानों के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर पुलिस रात में गश्त करती, तो शायद ऐसी घटनाएं न होतीं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार थाना प्रभारी पी.के. मिश्रा का कहना है, “फिलहाल सबूत स्पष्ट नहीं हैं लेकिन दम घुटने से मौत चिंता का विषय है। फोरेंसिक रिपोर्ट, कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को हर संभव न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।”