उधारी के 20 हजार नहीं चुकाने पड़े इसलिए कर दी किसान की हत्या | Two arrested in farmer murder case | News 4 Social

5
उधारी के 20 हजार नहीं चुकाने पड़े इसलिए कर दी किसान की हत्या | Two arrested in farmer murder case | News 4 Social

उधारी के 20 हजार नहीं चुकाने पड़े इसलिए कर दी किसान की हत्या | Two arrested in farmer murder case | News 4 Social

खुलासे के लिए टीमें की गठित- सनसनीखेज मर्डर की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मर्डर का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व अकलेरा सीओ हेमन्त गौतम के सुपरविजन में थानाधिकारी असनावर लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन के निर्देश दिए।

डॉग स्क्वायड की ली मदद-
थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर आसूचना संकलन किया गया। घटनास्थल का डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण करवाया गया। घटनास्थल व उसके आस पास जंगलों में गहनता से तलाश की गई। घटनास्थल के आस-पास के गांवों में गहनता से पूछताछ की गई।घ टनास्थल के आस-पास होटल ढाबों संचालकों से जानकारी जुटाई गई। घाटी पर आने जाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी लेकर अनुसंधान किया गया।

इन्हे किया गिरफ्तार-
हत्या के आरोपी पवन कुमार चारण(22)निवासी कांतना थाना भानपुरा जिला मन्दसौर एमपी, विशाल चारण (19) निवासी आनन्दा थाना असनावर को गिरफ्तार कर लिया। पैसा रहा हत्या की वजह- पुलिस उप अधीक्षक हेमंत गौतम ने बताया कि ललित गुर्जर निवासी भानपुरा पवन कुमार के भाई बलराम से उधारी के 20,000 रुपए मांगता था। बलराम गांव से नौकरी करने के लिए जैसलमेर चला गया, ललित गुर्जर के पैसे देने के लिए आनाकानी करने लगा, तो ललित गुर्जर पवन से पैसे चुकाने का तकाजा करने लगा। इस बात पर मृतक और आरोपी के मध्य में गाली गलोच कहा- सुनी हो गई। जिसके बाद पवन ने ललित गुर्जर से कहा कि असनावर के आनन्दा गांव में मेरे एक लाख रुपए लेने है जिसमें से बीस हजार रूपए मेरे भाई की तरफ के उधार के पैसे तुझे चुका दूंगा। इस पर रविवार को ललित गुर्जर व पवन दोनों ललित की मोटरसाईकिल से आनन्दा के लिए रवाना हुए। वहीं पवन ने विशाल को मोबाइल से बताया कि ललित ने तेरी मामी व मेरे साथ गाली गलोच की है, इसे लेकर वहीं आ रहा हूं आज इसको निपटाएंगे। फिर दोनो ही आनन्दा गांव गए जहां से विशाल को लेकर रातादेवी माताजी के मन्दिर पर जाकर दर्शन कर वापस आए तो रास्ते में तीन बीयर खरीद कर तलवाडिया के पास वेयर हाउस जंगल में गए वहां बैठकर तीनों ने बीयर पी और और बीयर मंगवाई पांच बीयर पीने के बाद मोटरसाईकिल लेकर जंगल से आनन्दा की तरफ रवाना हुए। मोटरसाईकिल ललित चला रहा था बीच में पवन व पीछे विशाल बैठा था। करीबन 10-15 कदम मोटरसाईकिल चलते ही बीच में पवन ने अपने पास से खंजर निकाल कर ललित गुर्जर का गला काट दिया, जिससे मोटरसाईकिल सहित तीनों गिर गए। जिसके बाद ललित करीबन 15-20 कदम दौडा फिर नीचे गिर गया जहां पर पवन व विशाल ने अपने पास के खंजर से और वार कर हत्या कर दी। अंधेरा होने व सुनसान जंगल होने से दूसरे दिन पता चल पाया।

मृतक की मोटर साइकिल सुबह फैंक आए गौतम ने बताया कि दोनों आरोपी ललित को बैठाकर डूंगरगांव घाटी के जंगल में ले जा रहे थे चौथ्याखेडी तिराहा पर मोटरसाईकिल सहित गिर जाने से वहां पर खून व घसीटने के निशान आए हुए थे फिर मृतक की लाश को मोटरसाईकिल पर डालकर जंगल में फैंककर वापस आनन्दा आकर विशाल के मकान पर सौ गए। सुबह मृतक की मोटरसाईकिल को वापस जंगल में फेंक कर आए। दिया।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News