उत्तराखंड बस हादसे में 26 यात्रियों की मौत पर कमलनाथ ने जताया दुख, बोले- हम पीड़ित परिवारों के साथ | uttarakhand bus accident former CM kamal nath expressed grief | Patrika News

117
उत्तराखंड बस हादसे में 26 यात्रियों की मौत पर कमलनाथ ने जताया दुख, बोले- हम पीड़ित परिवारों के साथ | uttarakhand bus accident former CM kamal nath expressed grief | Patrika News
Advertising
Advertising

उत्तराखंड बस हादसे में 26 यात्रियों की मौत पर कमलनाथ ने जताया दुख, बोले- हम पीड़ित परिवारों के साथ | uttarakhand bus accident former CM kamal nath expressed grief | Patrika News

कमलनाथ ने ट्वीट के साथ एक वीडियो जारी किया, साथ ही लिखा कि, मुझे गहरा दुख है कि चारधाम तीर्थयात्रा पर गए पन्ना ज़िले के 26 साथी उत्तराखंड में बस एक्सीडेंट के कारण हमारे बीच नहीं रहे। उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ‘ॐ शांति’।

Advertising

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बस हादसा: घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज, बोले- दुख की घड़ी में हर परिवार के साथ हैं हम

हादसे में चली गई 26 जानें

Advertising

बता दें कि, तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है। ड्राइवर के अनुसार, स्टेयरिंग से नियंत्रण खोने की वजह से बस खाई में गिरने की बात कही गई है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, उत्तराखंड गृह विभाग के एसीएस ने हादसे में 26 बस यात्रियों की मौत की पुष्टि करते 4 घायलों को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर डामटा अस्पताल में इलाज की जानकारी दी है। यहां बारकोट से आए डॉक्टों की टीम घायलों का विशेष तौर पर इलाज कर रही है। हादसे में जान गवाने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे।

यहां हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, बस चारधाम की यात्रा पर निकले लोगों को लेकर यमुनोत्री जा रही थी। तभी यमनौत्री हाइवे पर डामटा के पास चारधाम तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलेत ही उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड, SDERF और कलेक्टर SP उत्तरकाशी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य शुरु किया। ACS गृह. उत्तराखंड राधा रतुलि, कलेक्टर उत्तरकाशी अभिषेक रोहिल्ला और SP उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के कोऑर्डिनेशन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

Advertising

यह भी पढ़ें- केदारनाथ त्रासदी में खुद रेस्क्यू करने वाले विधायक उत्तराखंड हादसे पर बोले- ‘मैं पीड़ितों के साथ’

दो दिन इंतजार के बाद मिला था स्लाट, जिंदगियां खत्म होने से पन्ना में मातम

यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले डामटा के पास रविवार शाम करीब सवा सात बजे हुए हादसे में 26 तीर्थ यात्रियों की मौत के बाद देशभर में शौक की लहर है। बताया गया कि जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां सड़क काफी चौड़ी है और डामरीकरण हो रहा है। ऋषिकेश के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस को 15 मई से 15 नवंबर तक के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया गया था। साथ ही, रविवार को इसे यात्रा का ट्रिप कार्ड भी जारी किया गया था। अधिकारियों की मानें तो 69 यात्रियों का दल पन्ना से यात्रा पर निकला था। चित्रकूट, पशुपतिनाथ और काठमांडू होते हुए दो जून को ये सभी हरिद्वार पहुंचे। यहां दो दिन इंतजार के बाद रविवार को इन्हें यमुनोत्री और गंगोत्री का स्लाट आवंटित हुआ। ये सभी यात्री दो अलग अलग बसों में सवार थे। इनमें से एक बस हादसे का शिकार हुई है।

Advertising



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising