इस RJD विधायक ने राम मंदिर पर BJP को दी बधाई, अपनी पार्टी के फतेह बहादुर को दिखाया आईना h3>
ऐप पर पढ़ें
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। नवनिर्मित राम मंदिर में रामललाको स्थापित करने की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। इसे लेकर सियासत भी जोड़ों पर है। बीजेपी और केंद्र सरकार के विरोधी दल तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। लालू यादव के बेटे और नीतीश सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा कर दिया है कि जिस दिन देश में इंडिया गठबंधन की ध्वजा लहराएगी उस दिन रामराज्य आएगा। इस बीच राजद के विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने पार्टी लाइन से हटकर राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाले अपनी पार्टी के एमएलए फतेह बहादुर सिंह को आईना दिखाया है।
मुजफ्फरपुर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुन्ना यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसका सपना पहले से लोग देख रहे थे। लोग पहले से चाह रहे थे कि रामलला का मंदिर बने और मस्जिद भी बने। यह अच्छी बात है और इसके लिए बीजेपी वालों को मेरी ओर से बधाई।
इसे भी पढ़ें- नीतीश और लालू यादव जाएंगे अयोध्या? आरजेडी सुप्रीमो को भी मिलेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
इसके साथ आरजेडी विधायक ने भगवान राम के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए भगवान का सौदा नहीं करें। मंदिर निर्माण को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं अक्षत बंटवाया जा रहा है तो कहीं तरह-तरह के रचे जा रहे हैं। ऐसा करेंगे तो लोगों की आस्था उठ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सीएम नीतीश को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे जेडीयू अध्यक्ष
हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और हिंदू मंदिरों को लेकर विवादास्पद पर पोस्टर लगाने वाले आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह को मुन्ना यादव में आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर सिंह के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि मैं सनातन धर्म को मानता हूं और भगवान राम में मेरी पूरी आस्था है। उनकी पूजा पाठ भी मैं करता हूं। फतेह बहादुर सिंह जो कह रहे हैं यह उनका व्यक्तिगत विचार है इससे पार्टी के अन्य नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने राबड़ी देवी की आवास के बाहर पोस्टर लगा दिया इससे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और राबड़ी देवी जी का कोई ताल्लुक नहीं है। सभी जानते हैं कि दोनों कितने धार्मिक विचार के व्यक्ति हैं और श्रद्धा भाव के साथ पूजा पाठ करते हैं। हर आदमी अपना अपना धर्म मानने के लिए स्वतंत्र है। उनकी मर्जी वह जानें।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। नवनिर्मित राम मंदिर में रामललाको स्थापित करने की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। इसे लेकर सियासत भी जोड़ों पर है। बीजेपी और केंद्र सरकार के विरोधी दल तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। लालू यादव के बेटे और नीतीश सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा कर दिया है कि जिस दिन देश में इंडिया गठबंधन की ध्वजा लहराएगी उस दिन रामराज्य आएगा। इस बीच राजद के विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने पार्टी लाइन से हटकर राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाले अपनी पार्टी के एमएलए फतेह बहादुर सिंह को आईना दिखाया है।
मुजफ्फरपुर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुन्ना यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसका सपना पहले से लोग देख रहे थे। लोग पहले से चाह रहे थे कि रामलला का मंदिर बने और मस्जिद भी बने। यह अच्छी बात है और इसके लिए बीजेपी वालों को मेरी ओर से बधाई।
इसे भी पढ़ें- नीतीश और लालू यादव जाएंगे अयोध्या? आरजेडी सुप्रीमो को भी मिलेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
इसके साथ आरजेडी विधायक ने भगवान राम के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए भगवान का सौदा नहीं करें। मंदिर निर्माण को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं अक्षत बंटवाया जा रहा है तो कहीं तरह-तरह के रचे जा रहे हैं। ऐसा करेंगे तो लोगों की आस्था उठ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सीएम नीतीश को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे जेडीयू अध्यक्ष
हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और हिंदू मंदिरों को लेकर विवादास्पद पर पोस्टर लगाने वाले आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह को मुन्ना यादव में आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर सिंह के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि मैं सनातन धर्म को मानता हूं और भगवान राम में मेरी पूरी आस्था है। उनकी पूजा पाठ भी मैं करता हूं। फतेह बहादुर सिंह जो कह रहे हैं यह उनका व्यक्तिगत विचार है इससे पार्टी के अन्य नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने राबड़ी देवी की आवास के बाहर पोस्टर लगा दिया इससे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और राबड़ी देवी जी का कोई ताल्लुक नहीं है। सभी जानते हैं कि दोनों कितने धार्मिक विचार के व्यक्ति हैं और श्रद्धा भाव के साथ पूजा पाठ करते हैं। हर आदमी अपना अपना धर्म मानने के लिए स्वतंत्र है। उनकी मर्जी वह जानें।