इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी और सीएससी सुविधाओं का लाभ उठाएं: RTO ऋतु सिंह बोलीं-तत्काल EV सब्सिडी वितरण पोर्टल पर आवेदन कर लाभ लें – Ayodhya News h3>
परिवहन विभाग जनता को निरंतर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देती आरटीओ प्रशासन मंडल अयोध्या ऋतु सिंह।
परिवहन विभाग जनता को निरंतर सभी सेवाएं आनलाईन माध्यम से देकर सेवाओं को जनसुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में नागरिकों को परिवहन विभाग की समस्त आन लाईन सेवाओं को फेसलेस, पारदर्शी, त्वरित और सुगमता के साथ उपलब्ध कराने हेतु सीएससी डिजिटल सेवा पो
.
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और मार्गदर्शन में 20.मार्च को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की ओर से यह घोषणा की गयी है।
आरटीओ प्रशासन मंडल ऋतु सिंह
अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अनर्गल शुल्क लेकर भ्रमित नहीं किया जा सकेगा
आरटीओ प्रशासन अयोध्या मंडल ऋतु सिंह ने बताया कि अब जनपदों में स्थापित जन सेवा केन्द्रों से मात्र 30 रूपये प्रति सेवा की दर से सीएससी संचालक को भुगतान कर आवेदन सुविधा पूर्वक कर सकते हैं। सेवा के लिए परिवहन विभाग की निर्धारित फीस भी आनलाईन ही जमा होगी। इस प्रकार कार्यालय के नाम पर जनता को साइबर कैफे या अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अनर्गल शुल्क लेकर भ्रमित नहीं किया जा सकेगा।
सेवा शुल्क तय कर उसे जारी किया गया
उन्होंने बताया कि साथ ही आनलाईन सेवाओं का लाभ नजदीकी सीएससी से व्यक्ति बिना कार्यालय आये ले सकेंगें। यूजर जार्च रूपये 30 सभी कर सहित के अलावा, प्रति पेज स्कैनिंग/अपलोडिंग/फोटोकापी हेतु 02 रूपये और प्रति पेज प्रिंटिंग हेतु 03 रूपये सीएससी ले सकेंगे।
आरटीओ प्रशासन अयोध्या मंडल ऋतु सिंह ने बताया कि इसके लिए आज कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ आरटीओ प्रशासन द्वारा बैठक कर सबको निर्देशित किया गया कि उक्त योजना का सभी आवेदकों और वाहन स्वामियों में भली-भाँति प्रचार प्रसार करें।
पटल पर सूचना चस्पा करें और साथ ही कड़े निर्देश दिये कि कार्यालय में पूर्ण पारदर्शिता और निष्ठा से काम करें। अनाधिकृत व्यक्ति या निजी व्यक्ति से यदि कोई संलिप्तता पाई गयी तो दोषी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा।राजस्व और बकाया वसूली की समीक्षा करते हुये सभी को बकायेदारों से दूरभाष पर संपर्क कर बकाया कर जमा 31 मार्च से पूर्व कराने के निर्देश भी दिये गये।
आरटीओ द्वारा सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रेताओं को सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी का लाभ उठाने की अपील भी की गयी है। साथ ही बताया कि सब्सिडी हेतु तत्काल ई बी सब्सिडी वितरण पोर्टल पर नियमानुसार आवेदन करें क्योंकि प्रक्रिया को बहुत सरलीकृत कर दिया गया है और जनपद स्तर पर ही अब इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी हेतु आवेदनों का निस्तारण किया जा सकेगा।
अयोध्या मण्डल के समस्त एआरटीओ प्रशासन एवं समस्त डीलर्स को पूर्व में ही बैठक कर निर्देशित किया जा चुका है कि आवेदकों को पूर्ण जानकारी देकर आवेदन करायें ताकि योजना का लाभ जनमानस को मिल सकें।