इन दो हसीनाओं को हुआ था क्रिकेटर से प्यार, फिर धनश्री और चहल की तरह बिखर गई जिंदगी – News4Social

5
इन दो हसीनाओं को हुआ था क्रिकेटर से प्यार, फिर धनश्री और चहल की तरह बिखर गई जिंदगी  – News4Social


इन दो हसीनाओं को हुआ था क्रिकेटर से प्यार, फिर धनश्री और चहल की तरह बिखर गई जिंदगी – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल।

क्रिकेटर और बॉलीवुड का मिलन एक डेडली कॉम्बिनेशन है। क्रिकेटर्स की जिंदगी भी फिल्मी सितारों से कम रंगीन नहीं होती। ये भी ग्लैमर्स दुनिया का स्वाद पूरी तरह चखते हैं। यही वजह है कि कई फिल्मी सितारों के संपर्क में ये आसानी से आते हैं। कई बार तो ये फिल्मों सितारों में ही अपना प्यार भी तलाश लेते हैं। ऐसा पहले कई बार देखा गया है जब फिल्म एक्ट्रेसेज से क्रिकेटर को प्यार हो गया। इस प्यार का सुरूर इस कदर चढ़ा कि ये एक्ट्रेस के रंग में ही रंग गए और शादी का फैसला कर लिया। धनश्री और युजवेंद्र चहल की भी लव स्टोरी कुछ ऐसी ही थी, लेकिन अब दोनों के बीच तलाक हो गया है और अब दोनों आधिकारिक तौर पर पति पत्नी नहीं रहे हैं। 

नहीं टिकीं शादियां

ऐसे कई क्रिकेटर और हसीनाएं हुई जिनके रिश्तों में उतार-चढ़ाव आए हैं, जिसके परिणामस्वरूप तलाक हो गया। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी टूटने से पहले दो और हसीनाओं के क्रिकेटर संग रिश्ते ने काफी लाइमलाइट लूटी। इनके प्यार के कसीदे पढ़े गए, लेकिन फिर चंद सालों में ये भी अलग हो गए। इस लिस्ट में आने वाले दो कपल की कहानी आज हम आपके लिए लाए हैं। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है। 

संगीता से प्यार और फिर अजहरुद्दीन का तलाक

भारत के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1987 में नौरीन से शादी की थी। बाद में नौरीन ने दो बेटों मोहम्मद असदुद्दीन और मोहम्मद अयाजुद्दीन को जन्म दिया। साल 1996 में शादी के बारह साल बाद अजहरुद्दीन ने नौरीन को तलाक दे दिया। इसकी वजह थीं संगीता बिजलानी, जिनके प्यार में क्रिकेटर दीवाने हो गए थे। तलाक से पहले ही अजहरुद्दीन, संगीता बिजलानी के साथ वक्त बिताने लगे थे और फिर दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता भी टिक नहीं सका। साल 2010 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। संगीता ने तलाक की अर्जी में साफ कहा था कि क्रिकेटर के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। दोनों के इस रिश्ते ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। फिलहाल अब दोनों अलग-अलग अपना जीवन गुजार रहे हैं।

hardik pandya Natasa stankovic divorce, Mohammad Azharuddin sangeeta bijlani divorce

Image Source : INSTAGRAM

नताशा-हार्दिक और अजहरुद्दीन-संगीता।

हार्दिक का भी हुआ यही हाल

ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में अलग होने की घोषणा की, जिससे सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। हार्दिक पांड्या और नताशा ने 2020 की शुरुआत में एक रोमांटिक रिश्ता शुरू किया था। उन्होंने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी और उसी साल 30 जुलाई को अपने पहले बच्चे बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। बाद में इस जोड़े ने 14 फरवरी 2023 को राजस्थान में एक भव्य शादी भी की। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी। दुर्भाग्य से ये शादी भी सफल नहीं हो सकी और इस जलसे के एक साल के भीतर ही दोनों के रिश्तेन में खट्टास आ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। इस तलाक के चंद दिन बाद ही खबरें आईं कि हार्दिक पांड्या विदेशी सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट करने लगे हैं।

Latest Bollywood News