इन दो हथियारों से विश्व कप में बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे जसप्रीत बुमराह

5
इन दो हथियारों से विश्व कप में बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे जसप्रीत बुमराह
Advertising
Advertising


इन दो हथियारों से विश्व कप में बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से उबरने के बाद आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। बुमराह की वापसी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा है कि बुमराह विश्व कप में बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार है। मैकग्रा का मानना है कि भारत का यह स्पीड स्टार लंबे ब्रेक के बाद तरोताजा है जिससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी। इसके अलावा उनका मानना है कि बुमराह ने अपने एक्शन और गति पर भी काम किया है जिससे की वह और भी घातक साबित होंगे।

29 साल का यह तेज गेंदबाज अब इस महीने आयरलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन टी20 सीरीज में भारत की अगुआई करने की तैयारी कर रहा है। मैकग्रा ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन के दौरे के दौरान मीडिया से कहा, ‘यह इस पर निर्भर करता है कि चोट कैसी है और उसकी क्या अपेक्षा है। मुझे लगता है कि वह ठीक होगा क्योंकि वह स्तरीय गेंदबाज है।’

उन्होंने कहा, ‘ब्रेक से उसे मदद मिलेगी, मुझे ऐसा लगता है। तेज गेंदबाजों को ब्रेक और समय की जरूरत होती है जिससे कि शरीर की ताकत वापस आ सके। यह इस पर निर्भर करता है कि उसने मैदान पर क्या काम किया है, कमर कैसी है और क्या उसने अपने एक्शन के साथ कुछ किया है। मुझे लगता है कि वह पहले भी इस स्थिति का सामना कर चुका है और इससे उबरा है।’

Advertising

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 949 विकेट चटकाने वाले न्यू साउथ वेल्स के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि बुमराह जब शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करेंगे तो वह उन पर नजर रखेंगे। मैकग्रा ने कहा, ‘मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है, इसलिए समय ही बताएगा। केवल वही बता सकता है कि उसकी स्थिति कैसी है। इसलिए मैं उत्सुकता के साथ उस पर नजर रखूंगा जिससे कि वह उस स्तर पर पहुंच सके जहां पर था।’

Advertising

उन्होंने कहा, ‘वह जो प्रयास और ऊर्जा लगता है, उसका शरीर पर असर पड़ता है। अगर वह मैदान पर पर्याप्त प्रयास करता है तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि वह अपनी पुरानी स्थिति पर नहीं लौट सके।’ मैकग्रा ने कहा कि बुमराह के अनुभव और स्तर को देखते हुए वह वापसी करने पर पुराना जज्बा और गति हासिल करने में सफल रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘उसके पास पर्याप्त अनुभव है। विश्व कप से पहले उसके पास खुद को परखने के लिए पर्याप्त मैच हैं। खेल से 11 महीने बाहर रहना लंबा समय है, उम्मीद करता हूं कि उसे वापसी के लिए कुछ ही मैच लगेंगे।’ सीमित ओवरों में भारत की डेथ ओवरों में गेंदबाजी पिछले कुछ समय से काफी लचर रही है लेकिन मैकग्रा ने कहा कि हर टीम को समान चुनौती का समना करना पड़ रहा है। हालांकि मैकग्रा ने कहा कि भारत के पास बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अगुआई में शानदार तेज गेंदबाजी इकाई है।

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने लंबे समय तक शानदार काम किया है। शमी अपने खेल को जानते हैं। उनके पास अच्छी गति है और वह गेंद को दोनों तरफ मूव करा सकते हैं। जहां तक बुमराह की बात है तो जाहिर तौर पर उसका रिकॉर्ड शानदार है। सिराज ने पदार्पण के बाद से शानदार काम किया है। मैं निश्चित रूप से उन्हें दुनिया में स्तरीय (तेज) गेंदबाजी आक्रमण के रूप में आंकता हूं।’

Babar Azam: बब्बर शेर बने बाबर आजम, गेल के रिकॉर्ड की बराबरी, World Cup से पहले रंग में पाकिस्तानी कप्तान
World Cup 2023: हो गई भविष्यवाणी, इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग? क्या आपकी टीम भी लिस्ट में है?
ODI World Cup 2023: घर बैठकर TV पर देखता रहा मैच… रोहित शर्मा ने बयां किया 2011 वाला दर्द

Advertising



Source link

Advertising