इंस्पेक्टर का बेटा बना एयरफोर्स ऑफिसर, बेटे को पिता ने किया सेल्यूट, पासिंग आउट परेड में पहुंचे रक्षा मंत्री | Inspector son became Air Force officer father saluted Defense Minister | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 17, 2023 07:33:08 pm
झांसी में तैनात यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव के बेटे का NDA पास करने के बाद एयरफोर्स में ऑफिसर बन गया है। उसकी रविवार को पासिंग आउट परेड थी। इस मौके पर चीफ गेस्ट देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे।
एयरफोर्स की पासिंग आउट परेड में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को हैदराबाद के डुंडीगल में वायु सेना अकादमी (एएफए) पहुंचे। जहां उन्होंने 212 ऑफिसर्स कोर्स कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड (सीजीपी) का अवलोकन किया। पासिंग आउट परेड भारतीय वायु सेना में विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेटों के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान राजनाथ ने स्नातक प्रशिक्षुओं को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया। यह मौका झांसी में डायल 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव के लिए खास था। उनका बेटा भी इस परेड में शामिल हुआ।
झांसीPublished: Dec 17, 2023 07:33:08 pm
झांसी में तैनात यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव के बेटे का NDA पास करने के बाद एयरफोर्स में ऑफिसर बन गया है। उसकी रविवार को पासिंग आउट परेड थी। इस मौके पर चीफ गेस्ट देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे।
एयरफोर्स की पासिंग आउट परेड में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को हैदराबाद के डुंडीगल में वायु सेना अकादमी (एएफए) पहुंचे। जहां उन्होंने 212 ऑफिसर्स कोर्स कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड (सीजीपी) का अवलोकन किया। पासिंग आउट परेड भारतीय वायु सेना में विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेटों के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान राजनाथ ने स्नातक प्रशिक्षुओं को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया। यह मौका झांसी में डायल 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव के लिए खास था। उनका बेटा भी इस परेड में शामिल हुआ।