इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादीशुदा महिला से होटल में रेप: अश्लील वीडियो बनाकर कैश और चांदी की चेन ली; आरोपी जयपुर से गिरफ्तार – Chittorgarh News

20
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादीशुदा महिला से होटल में रेप:  अश्लील वीडियो बनाकर कैश और चांदी की चेन ली; आरोपी जयपुर से गिरफ्तार – Chittorgarh News
Advertising
Advertising

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादीशुदा महिला से होटल में रेप: अश्लील वीडियो बनाकर कैश और चांदी की चेन ली; आरोपी जयपुर से गिरफ्तार – Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ में एक शादीशुदा महिला को होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती की, फिर मिलने के लिए होटल में बुलाया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया।

Advertising

.

आरोपी ने दरिंदगी के वीडियो भी बनाए, जिसके आधार पर ब्लैकमेल कर कैश और चांदी की चेन भी ली। पुलिस ने मामले में जयपुर से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

Advertising

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। पीड़िता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती है। कुछ समय पहले उसे ‘रिजवान खान’ नाम के एक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। महिला ने वह रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। युवक ने बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे महिला को बातों में फंसाने लगा।

होटल में बुलाकर किया था महिला का रेप।

जयपुर में मिस्त्री का काम करता है आरोपी जानकारी के अनुसार, आरोपी जयपुर के हसनपुरा इलाके का रहने वाला है, जो एक व्यक्ति के यहां मिस्त्री का काम करता है। करीब 7-8 महीने पहले वह जयपुर से चित्तौड़गढ़ आया। उसने महिला को स्टेशन के पास स्थित होटल मीनाक्षी में मिलने बुलाया। महिला जब होटल पहुंची तो आरोपी ने उसे पीने के लिए कुछ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो और वीडियो बना लिए।

Advertising

आरोपी ने महिला को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से कलक्ट्रेट के पास छोड़ दिया और खुद जयपुर लौट गया। इसके बाद उसने फोटो और वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने कहा कि अगर उसने पैसे और सामान नहीं दिए तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा और उसके परिवार को भी भेज देगा।

पीड़िता ने आरोपी को एक लाख कैश और चांदी की चेन दी डर के कारण महिला ने उसे एक लाख रुपए से ज्यादा की नकद राशि, एक मोबाइल फोन और एक चांदी की चेन दे दी। इसके बावजूद आरोपी नहीं रुका और उसने महिला के पति को भी फोटो- वीडियो भेज कर धमकाया।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चित्तौड़गढ़ के पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को जयपुर से पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का असली नाम एजाज खान है, लेकिन इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम ‘रिजवान खान’ से अकाउंट बना रखा था। पूछताछ में आरोपी ने एक लाख रुपए लेने की बात से इनकार किया है।

Advertising

होटल भी जांच के दायरे में पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल लाकर मौका मुआयना भी करवाया। जिस कमरे में घटना हुई थी, वहां जांच की गई। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि होटल में बिना किसी वैध पहचान पत्र के, बिना शादी के युवक- युवतियों को कमरे दिए जाते हैं। इसे नियमों के खिलाफ मानते हुए होटल की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising