इंपैक्ट फीचर: डेस्टिनेशन दुबई में MY FM की RJ अर्चना-शुभि ने लिया गुस्से का हटके ईलाज और Baking workshop का amazing अनुभव!

5
इंपैक्ट फीचर:  डेस्टिनेशन दुबई में MY FM की RJ अर्चना-शुभि ने लिया गुस्से का हटके ईलाज और Baking workshop का amazing अनुभव!
Advertising
Advertising

इंपैक्ट फीचर: डेस्टिनेशन दुबई में MY FM की RJ अर्चना-शुभि ने लिया गुस्से का हटके ईलाज और Baking workshop का amazing अनुभव!

  • Hindi News
  • Business
  • MY FM’s RJ Archana Shubhi Experienced A Different Treatment For Anger And An Amazing Experience Of Baking Workshop At Destination Dubai!

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

डेस्टिनेशन दुबई में MY FM की RJ अर्चना और RJ शुभि।

Smash Room की तोड़फोड़ और Cookie-Brownie वर्कशॉप की मिठास बना एक Unforgettable कॉम्बो

Advertising

दुबई ट्रिप पर निकली MY FM की दो पॉपुलर RJ अर्चना और शुभि इस बार लेकर आईं हैं कुछ ऐसा, जो आपको दुबई जाने के लिए प्रेरित करेगा।

एक तरफ जहां Smash Room में गुस्सा और तनाव छू मन्तर हो गया तो वहीं दूसरी तरफ Cookie और Brownie बनाने की वर्कशॉप में मिलीं मीठी मुस्कानें।

Advertising

Smash Room, दुबई का वो एडवेंचर स्पॉट है जहां लोग अपने गुस्से और स्ट्रेस को लेकर जाते हैं और हंसते हुए बाहर आते हैं।

Smash Room, दुबई का वो एडवेंचर स्पॉट है जहां लोग अपने गुस्से और स्ट्रेस को लेकर जाते हैं और हंसते हुए बाहर आते हैं। और यही किया RJ अर्चना और शुभि ने भी!

दोनों आर जे ‘पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट’ पहनकर निकल पड़ी कांच की बोतल, ग्लास, LED स्क्रीन, प्रिंटर जैसे सामान को तोड़ने। इस तरह उन्होंने हर वो तनाव, गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन निकाल दिया जिसे किसी को कहा नहीं जा सकता।

Advertising

RJ अर्चना ने कहा, “ये तो थेरेपी से भी ऊपर का इलाज निकला! वहीं शुभि बोलीं, “ग़ुस्सा गया, तो दिल खुश हुआ… और हम तोड़- फोड़ के भी मुस्कुरा रहे थे!”

RJ अर्चना ने कहा, ये तो थेरेपी से भी ऊपर का इलाज निकला! वहीं शुभि बोलीं, “ग़ुस्सा गया, तो दिल खुश हुआ…।

अलग ही जायका

इसके बाद बारी आई एक अलग ही ज़ायके की

HUOM Culinary Canvas में Brownie और Cookie Making Workshop और इस तरह दोनों RJ ने बेकिंग की दुनिया में पहला कदम रखा।

RJ शुभि ने कहा, “Life में पहली बार खुद बेक किया… और लगता है किचन मेरा नया फेवरेट स्पॉट बनने वाला है!”

HUOM Culinary Canvas में Brownie और Cookie Making Workshop में दोनों RJ ने बेकिंग की दुनिया में पहला कदम रखा।

RJ अर्चना ने डेकोरेशन की बारीकियां सीखीं और अपने हुनर से शेफ को इम्प्रेस कर दिया। दुबई की ये एक्टिविटीज़ सिर्फ फिज़िकल नहीं थीं – ये इमोशनल रिफ्रेशमेंट भी थीं।

इस ट्रिप ने दिखाया कि दुबई सिर्फ़ घूमने की जगह नहीं, बल्कि वो जगह है जहाँ हर अनुभव एक नई कहानी बनाता है।

RJ शुभि ने कहा, “Life में पहली बार खुद बेक किया।RJ अर्चना ने डेकोरेशन की बारीकियां सीखीं।

और अब मौका है आपकी बारी का! MY FM दे रहा है अपने लकी लिस्नर्स को दुबई ट्रिप जीतने का मौका।बस MY FM के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जाएं, एक आसान सवाल का जवाब दें – और पाएं उस डेस्टिनेशन दुबई ट्रिप का टिकट, जो आपकी लाइफ़ का हाई पाॅइन्ट भी बन सकता है!

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.youtube.com/shorts/fmkH-B0NCaw

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

Advertising