इंदौर में होने वाली रीजनल ग्रोथ समिट स्थगित: अब 15 दिन बाद होगा आयोजन; अफसरों ने देर रात फोन कर तैयारी रुकवाई – Indore News

3
इंदौर में होने वाली रीजनल ग्रोथ समिट स्थगित:  अब 15 दिन बाद होगा आयोजन; अफसरों ने देर रात फोन कर तैयारी रुकवाई – Indore News
Advertising
Advertising

इंदौर में होने वाली रीजनल ग्रोथ समिट स्थगित: अब 15 दिन बाद होगा आयोजन; अफसरों ने देर रात फोन कर तैयारी रुकवाई – Indore News

समिट को लेकर मंगलवा को प्रशासनीक अधिकारियों ने ली थी बैठक।

Advertising

16 मई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली रीजनल ग्रोथ समिट आगामी सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आईडीए सीईओ ने बताया कि यह समिट अब बाद में होगी। बीती रात को जब ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारी चल रही थी, तभी प्रशासनिक अफसरों ने फो

.

Advertising

बताया गया है की अब समिट 15 दिनों बाद होंगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने भी कानक्लेव को स्थगित करने के निर्णय की पुष्टि करते हुए बताया कि अब इसे और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा और बड़े शहरों के रियल एस्टेट से जुड़े बिल्डरों-डेवलपरों को आमंत्रित किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 16 मई को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में रीजनल ग्रोथ समिट का आयोजन होने वाला था। समिट में इंदौर सहित ग्वालियर, देवास, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर, नीमच आदि शहरों के प्रतिभागी शामिल होने वाले थे। समिट में मुख्यमंत्री डॉ. यादव समिट में वन-टू-वन चर्चा करने वाले थे।

समिट में आईडीए, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, क्रेडाई, एमपीआईडीसी, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, होटल एसोसिएशन आदि की प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाने की तैयारी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि अचानक इंदौर मेट्रो के लोकार्पण का कार्यक्रम भी तय हो गया, जिसमें अब 20 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर मेट्रो का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। अब उसकी भी तैयारी स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन को करना पड़ेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

Advertising

इंदौर में केबिनेट मीटिंग भी 20 मई को

20 मई को ही राजवाड़ा में केबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरा मोहन सरकार का मंत्रिमंडल तो मौजूद रहेगा ही, वहीं मुख्य सचिव से लेकर सारे भोपाल के आला अधिकारी भी इंदौर आएंगे। लगभग 6 किलोमीटर का जो मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधी नगर स्टेशन से लेकर टीसीएस के स्टेशन 3 तक तैयार किया गया है उस पर मेट्रो का व्यवसायिक संचालन शुरू किया जाना है। यानी शहर की जनता भी 20 या 21 मई से मेट्रो में सफर कर सकेगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising