इंदौर में हिंदूवादी नेता पर मामला दर्ज: व्यापारी को पार्टनर संग कर रहे थे ब्लैकमेल; धमकाकर वसूले लाखों रुपए – Indore News

0
इंदौर में हिंदूवादी नेता पर मामला दर्ज:  व्यापारी को पार्टनर संग कर रहे थे ब्लैकमेल; धमकाकर वसूले लाखों रुपए – Indore News

इंदौर में हिंदूवादी नेता पर मामला दर्ज: व्यापारी को पार्टनर संग कर रहे थे ब्लैकमेल; धमकाकर वसूले लाखों रुपए – Indore News

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जूनी इंदौर पुलिस ने हार्डवेयर व्यापारी की शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया और उसके साथी सावन आसनानी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का मामला दर्ज किया है। व्यापारी को लगातार धमकाने और वसूली के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास भ

.

व्यापारी से पैसों की मांग और धमकियां डीसीपी ऋषिकेश मीना के आदेश पर व्यापारी मुकेश हासेजा की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने व्यापारी से कहा कि अगर उसे अपने प्लॉट पर मकान बनाना है तो उन्हें पैसे देने होंगे। पैसे न देने पर काम रुकवाने और जान से मारने की धमकी दी गई।

मुकेश हासेजा और उनके भाई किशोर हासेजा का माणिकबाग में एक संयुक्त प्लॉट है, जहां वे ठेकेदार विशाल गोगवानी से निर्माण करवा रहे थे। वहीं, सुमित और सावन का पास में कंसल्टेंसी ऑफिस है। आरोप है कि पिछले तीन महीने से दोनों आरोपी बिना किसी कानूनी आदेश के निर्माण कार्य रुकवा रहे थे।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक और साथी सावन आसनानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली

मुकेश ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी 2024 को सुमित और सावन ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर कहा कि अगर मकान बनाना है तो उनकी बात माननी होगी। उन्होंने जबरन अपने ठेकेदार को काम में शामिल करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर दोनों भाइयों को धमकी दी और तीन लाख पचास हजार रुपए अलग-अलग किश्तों में वसूले।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने बिल्डिंग में बनने वाले पेंटहाउस को भी हड़पने की कोशिश की और जबरन कागजात उनके नाम करने को कहा। इसके लिए लगातार धमकियां दी गईं और मजदूरों को भगा दिया गया, जिससे तीन महीने से निर्माण कार्य बंद पड़ा है।

आत्महत्या के प्रयास और पुलिस कार्रवाई

लगातार मिल रही धमकियों के कारण किशोर हासेजा ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। डर के कारण पीड़ितों ने प्लॉट पर जाना तक बंद कर दिया। राजनैतिक रसूख के चलते वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी डर रहे थे। लेकिन बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत सौंपे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को नामजद किया और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले

सुमित हार्डिया के खिलाफ पहले भी स्काई लाइन रिसोर्ट के संचालक ने अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। उस मामले में भी सुमित ने धमकियां दी थीं और तोड़फोड़ की थी। हालांकि, राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते मामला दबा दिया गया था।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News