इंदौर में सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड: सोना 93000 पार; चने, तुवर में मंदी; जाने अन्य बाजार भाव – Indore News h3>
इंदौर सराफा बाजार में बुधवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। सोना केडबरी 400 रुपए की तेजी के साथ 93000 रुपए प्रति दस ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया। चांदी चौरसा भी 200 रुपए बढ़कर 101200 रुपए प्रति किलो हो गई।
.
वैश्विक आर्थिक अनिश्चतता के कारण सोने की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, इन ऊंचे दामों पर बाजार में ग्राहकी बेहद कम है। लग्नसरा के मुहूर्त नहीं होने से भी खरीदारी प्रभावित हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 3124 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 33.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने मौद्रिक नीति को मध्यम रूप से प्रतिबंधात्मक रखने का संकेत दिया है।
गोल्डमैन सैक्स ने 2025 के अंत तक सोने की कीमत का अनुमान बढ़ाकर 3,300 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। भारतीय डीलर्स आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 33 डॉलर प्रति औंस तक की छूट दे रहे हैं।
इंदौर में सोना 22 कैरेट 85300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी टंच 101300 रुपए प्रति किलो और सिक्का 1110 रुपए प्रति नग बिका। उज्जैन में सोना केडबरी 92300 और चांदी पाट 102200 रुपए प्रति किलो के भाव पर रही।
छावनी दलहन-
चना कांटा नया 5900-6000डंकी चना 5100-5400नया विशाल 5700-5800मसूर नई 6200तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7100महाराष्ट्र लाल 7200-7400कर्नाटक 7300-7500नई निमाड़ी 6500-7000मूंग 8000-8100 एवरेज 7000-7500उड़द बेस्ट 8000-8200 उड़द मीडियम 6000-7500 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल रहे।
दालों के दाम-
चना दाल 7150-7350 मीडियम 7650-7750 बेस्ट 7850-7950मसूर दाल 7550-7650 बेस्ट 7750-7850मूंग दाल 9400-9500 बेस्ट 9600-9700मूंग मोगर 9900-10-00 बेस्ट 10100-10300तुवर दाल 8500-8600 मीडियम 9700-9800 बेस्ट 10200-10300ए. बेस्ट 11200-11300ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 11800उड़द दाल 9000-9200 बेस्ट 9300-9600उड़द मोगर 10100-10200 बेस्ट 10300-10500 रु. प्रति क्विंटल।
इंदौर चावल भाव-
बासमती (921) 10500-11500, तिबार 9000-10000, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-6500, बासमती सेला 6500-9000 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4000-4500, परमल 3400-3500, हंसा सेला 3500-3700, हंसा सफेद 2900-3100, पोहा 4500-5100 रु. क्विंटल।
शकर नीचे में 4130 ऊपर में 4180 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रही
शकर–
शकर 4130-4140 बेस्ट क्वालिटी 4170-4180, गुड़ भेली 3500-3600, कटोरा 3700-3800, लड्डु 4100-4200, बर्फी 5500, गिलास 4600-5000 रुपए क्विंटल।
नारियल-
नारियल 120 भरती 2700-2750, 160 भरती 2950-3050, 200 भरती 3250-3300, 250 भरती 3350-3400 रुपये प्रति बोरी। खोपरा गोला बाक्स में 200-235 कट्टे में 190 रुपए प्रति किलो बोला गया। खोपरा बूरा 4000-600 रुपये प्रति (15 किलो)।
पूजन सामग्री-
देशी कपूर 700 से 710, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 220 से 230, पूजा सुपारी 425 से 450, अरीठा 180 रुपये, और सिंदूर (25 किलो) 7450 रुपए। केसर 165 से 175 बेस्ट 190 से 193 रुपये प्रति ग्राम
चने में स्टॉकिस्टों की मजबूत पकड़ से सुधार का क्रम जारी, तुवर में मंदी
चना दाल और बेसन में मांग का दबाव बढ़ने के कारण चने की कीमतों में फिर से सुधार आने लगा है। दो दिन में चना कांटा 100 रुपए बढ़कर एक बार फिर 6000 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। चने में स्टॉकिस्टों की जोरदार खरीदी के कारण ही चना बाजार मजबूती की राह पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से चना आयात की गति धीमी है। चना आयात पर 10% शुल्क लगा है और अब आयात पड़ताल 6400 रुपए प्रति क्विंटल तक हो सकती है, जिससे ऑस्ट्रेलिया से चना आयात कमजोर रह सकता है। ऑस्ट्रेलिया में वैसे भी 4.5-5 लाख टन स्टॉक ही मौजूद है।
फिलहाल नाफेड द्वारा तेलंगाना में ही 2970 टन चना खरीदी हो सकी है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में खरीदी कमजोर रह सकती है, हालांकि गुजरात, राजस्थान और एमपी में चना खरीदी सामान्य रहने की उम्मीद है। सरकार द्वारा 21.64 लाख टन चना खरीदी लक्ष्य रखा है। अप्रैल में चने की आवक तय करेगी चना भविष्य। महाराष्ट्र, कर्नाटक चना का बड़ा हिस्सा आवक निकल चुका है और बाजार की दिशा गुजरात, एमपी और राजस्थान की अप्रैल में चना आवक और स्टॉकिस्ट इन खरीदी तय करेगा। चना दाल में भी मांग जोरदार रहने से 100 रुपए की तेजी रही।
इधर, तुवर में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने और बिकवाल का दबाव बढ़ने के कारण कीमतों में नरमी रही। बुधवार को तुवर में करीब 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7100, महाराष्ट्र लाल 7200-7400, कर्नाटक 7300-7500 नई निमाड़ी 6500-7000 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। मसूर में लेवाली अच्छी रहने से भाव मजूबती पर टिके रहे। मसूर 6200 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 11600, 44/46 11300, 50/52 10100, 58/60 8800 60/62 8700, रुपए प्रति क्विंटल भाव बताए गए।
सोयाबीन की आवक घटने से प्लांट की गति सोया तेल में सुधार सीबीओटी सोया तेल और डीसीई (चीन) में मजबूती के कारण केएलसी बढ़त के साथ कारोबार करता देखा गया। केएलसी 4 दिनों की छुट्टी के बाद खुला। इस लिए बाहरी बाजार में तेजी के साथ खुद को समायोजित कर रहा है। केएलसी (जून) अब 4600 प्रतिरोध के करीब है। सीबॉट और अर्जेंटीना एफओबी में उठाव के साथ डॉलर में मजबूती के कारण तेलों की तेजी को समर्थन मिल रहा है। विदेशी बाजारों में तेजी को देखते हुए भारतीय बाजारो में खाद्य तेलों में की कीमतों में भी मजबूती दिखी।
केएलसी करीब 95 अंक प्लस और सीबॉट सोया तेल 08 अंक प्लस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते हाजिर बाजार में भी सोयाबीन ते इंदौर एक बार फिर ऊपर में 1300 और नीचे में 1295 रुपए प्रति दस किलो पर पहुंच गया। बाजार में सोया तेल की सप्लाई भी टाइट बनी हुई है, क्योंकि सोयाबीन की आवक कम होने से प्लांट पूरी क्षमता के साथ नहीं चल पा रहे है। प्लांटों को सोयाबीन मिल भी रहा तो ऊंचे दामों पर। यूएसडीए ने रिपोर्ट में जनवरी के मुकाबले फरवरी में अमेरिकी सोया की क्रशिंग 11 फीसदी कम हुई है। अमेरिकी सरकार बायो-डीजल कार्यक्रम को बढ़ावा देने और कनाडा के कनोला तेल और चीन के इस्तेमाल खाद्य तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की उम्मीद के कारण सीबॉट सोया तेल में मजबूती बरकरार रही।
बायो-डीजल क्षेत्र से कमजोर मांग के कारण फरवरी में सोया तेल के स्टॉक में 5% बढ़ोतरी होने की यूएसडीए की रिपोर्ट है।वहीं ट्रंप ने भारत और अन्य देशों पर उच्च टैरिफ लगाने की समय सीमा 2 अप्रैल तक दी थी। ऐसी खबर है कि भारत और अय देश शुल्क कम करने के लिए तैयार है लेकिन भारत द्वारा सोया तेल पर शुल्क में कटौती का कोई जिक्र नहीं है। सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी (बारीक) 6000-6200 रायडा 5600-5700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल-
मूंगफली तेल इंदौर 1360-1380, मुंबई मूंगफली तेल 1390 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1295-1300 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1230-1235, इंदौर पाम 1400 मुंबई सोया रिफाइंड 1325 मुंबई पाम तेल 1360 राजकोट तेलिया 2160, गुजरात लूज 1375, कपास्या तेल इंदौर 1280 रुपये प्रति दस किलो।
प्लांट सोयाबीन भाव-
धानुका सोया नीमच 4590, नीमच प्रोटीन, 4600, धीरेंद्र सोया नीमच 4610, एमएस साल्वेंक्स नीमच 4575, पतांजलि फूड 4450, प्रकाश पीथमपुर 4444, सूर्या फूड मंदसौर 4575, हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4575, सालासर हरदा 4585, मित्तल सोया देवास 4511, प्रेस्ट्रीज सोया देवास 4500, बैतूल ऑयल 4600, बैतूल ऑयल सतना 4600, खंडवा ऑयल 4425 अवी एग्री उज्जन 4450, विप्पी सोया देवास 4510 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली-
(60 किलो भरती) इंदौर 2225 देवास 2225 उज्जैन 2225 खंडवा 2200, बुरहानपुर 2200, अकोला 3050 रुपये।हल्दी उत्पादन में कमी और निर्यात मांग से कीमतों में तेजी, खोपरा बूरा घटा हल्दी का उत्पादन कुछ घटने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों से इसकी लेवाली जोर पकड़ने लगी है। इधर, वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता के चलते पिछले दो दिन में 12 रुपये प्रति किलो की तेजी आ चुकी है, जिसके चलते हाजिर बाजार में भी लेवाली का दबाव बढ़ने और बिकवाल कमजोर होने से भाव में तेजी का वातावरण बना हुआ है। पिछले दो दिन में हल्दी 10 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। इंदौर में हल्दी निजामाबाद 180 से 220, हल्दी सांगली 265 से 270 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
दरअसल, उत्पादन के मोर्चे पर, नांदेड़ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हल्दी की पैदावार में 10-15% की गिरावट आने की उम्मीद है, जहां छोटे प्रकंद और फसल सड़न की समस्याएं सामने आई हैं। हल्दी के रकबे में 10% की वृद्धि के साथ 3.30 लाख हेक्टेयर होने के बावजूद, बेमौसम बारिश से कुल उत्पादकता में कमी आने की संभावना है। पिछले साल का उत्पादन 10.75 लाख टन था, और मौजूदा अनुमानों से पता चलता है कि उत्पादन स्थिर रह सकता है या 3-5% की सीमा के भीतर उतार-चढ़ाव हो सकता है। निजामाबाद, जो एक प्रमुख हल्दी बाजार है वहां पर पिछले कुछ दिनों में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है।
तकनीकी रूप से बाजार में शॉर्ट कवरिंग का अनुभव हो रहा है। अपेक्षा से कम आवक के कारण आपूर्ति कम हुई, जिससे खरीददारी में मजबूत रुचि पैदा हुई। विशेष रूप से निर्यात क्षेत्र से मजबूत मांग ने कीमतों में उछाल का समर्थन किया, जिससे हल्दी का निर्यात चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो 2020 के 1.75 लाख टन की मात्रा को पार कर गया। अप्रैल और दिसंबर 2024 के बीच, निर्यात 13% बढ़कर 136,921.04 टन हो गया, जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान यह 121,170.97 टन था। उल्लेखनीय रूप से, दिसंबर 2024 में साल-दर-साल निर्यात में 46.94% की वृद्धि देखी गई।
हालांकि, इसी अवधि के दौरान आयात में भी 84.35 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, हालांकि दिसंबर के मासिक आयात में पिछले वर्ष की तुलना में 44.69% की गिरावट आई।वहीं, खोपरा बूरे में भी मांग बेहद सुस्त रहने से भाव कुछ घटाकर बोले गए। गर्मी की वजह से बूरे जल्दी खराब होने के कारण मांग कमजोर बनी हुई है, जिससे भाव टूट रहे है।
मसाले-
कालीमिर्च 740 से 750, मिनिमटर 770 से 800, मटरदाना 825 से 850 हल्दी निजामाबाद 180 से 220, हल्दी सांगली 265 से 270 जीरा 258 से 265, मीडियम 268 से 285, बेस्ट 295 से 310, सौंफ मोटी 95 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 315, बारीक 280 से 325, लौंग चालू 770 से 780, बेस्ट 810 से 820, दालचीनी 250 से 255, बेस्ट 260, जायफल 725 से 750, बेस्ट 780 से 790, जावत्री 1675 से 1750, बेस्ट 1850 से 1890, बड़ी इलायची 1600 से 1750, बेस्ट 1850 से 1950, पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 480 से 485, बाद्यान फूल 425 से 465, बेस्ट 525 से 550, शाहजीरा खर 385 से 400, ग्रीन 875 से 890, तेजपान 90 से 95, नागकेसर 935 से 940, सौंठ 370 से 395, धोली मूसली 2175 से 2200, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875 से 925, हरी इलायची 2700 से 2800, मीडियम 2900 से 3050, बेस्ट 3150 से 3250, एक्सट्रा बेस्ट 3300 से 3400, पानबार 2450 रुपये।
सूखे मेवे-
काजू डब्ल्यू 240 नंबर 950, डब्ल्यू 320 नंबर 825 से 860, एस डब्ल्यू 300- 800 से 815, जेएच 850 से 870, टुकड़ी 790 से 820, बादाम इंडिपेंडेट 775 से 790, अमेरिकन 810-830, मोटा दाना 880 से 925 टांच 725 से 730, खसखस चालू 1050 से 1150, बेस्ट 1200 से 1300, दिल्ली टर्की खसखस 1150 से 1250, तरबूज मगज 480 से 500, खारक 90 से 110, मीडियम 120 से 140, बेस्ट 160 से 240, किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 500 से 550, इंडियन 280 से 295, बेस्ट 300 से 310, बेस्ट 318-330, चारौली 1850 से 1860, बेस्ट 1880 से 1900, मुनक्का 350 से 550, बेस्ट 850 से 925, अंजीर 850 से 950, बेस्ट 1150 से 1450, मखाना 960 से 1050 बेस्ट 1550 से 1600, पिस्ता ईरानी 1400-1450 मीडियम 1450-1500 बेस्ट 1525-1550, कंधारी मोटा 2150-2250 पिस्ता पिशोरी 2475-2600 नमकीन पिस्ता 900 से 1000, अखरोट 510 से 600, बेस्ट 625 से 825, अखरोट गिरी 1050 से 1225, जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 600 रुपए।