इंदौर में रंगपंचमी पर कई सड़कें बंद, जानिए कहां का ट्रैफिक प्लान कैसे बदला | indore rangpanchami gair traffice diversion plan | News 4 Social

7
इंदौर में रंगपंचमी पर कई सड़कें बंद, जानिए कहां का ट्रैफिक प्लान कैसे बदला | indore rangpanchami gair traffice diversion plan | News 4 Social

इंदौर में रंगपंचमी पर कई सड़कें बंद, जानिए कहां का ट्रैफिक प्लान कैसे बदला | indore rangpanchami gair traffice diversion plan | News 4 Social

ये रास्ते बंद रहेंगे

. हैमिल्टन रोड और फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर
. इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर
. बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर
. यशवंत रोड औऱ आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर
. रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर जाने वाले रास्ता बंद
. नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार की ओर जाने वाले रास्ता बंद

. मालगंज से लोहार पट्टी की ओर
. अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी की ओर
. जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगा।
. गेर मार्ग पर सुबह 07.00 बजे से सभी प्रकार की गाड़ियों की पार्किंग पर रोक रहेगी। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने वाहनों को सुभाष चौक पार्किंग और बजाज खाना चौक पार्किंग में रखें।

लोकल बस बंद रहेंगी

जवाहर मार्ग और राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस और अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। सिटी बस और दोपहिया और चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भवरकुआं से आना-जाना कर सकेंगे।

यह है डायवर्सन पॉइंट
गैर मार्ग बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक, और राजबाड़ा के आसपास पिपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, इमामबाड़ा, कपड़ा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का आना और पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

मृगनयनी चौराहा से राजमोहल्ला कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले वाहन राजबाड़ा न आते हुए, वे फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा से संजय सेतु रिवर के किनारे, कलेक्ट्रेट की ओर जा सकेंगे। हरसिद्धि मंदिर से मच्छी बाजार चौराहे से यशवंत रोड से होते हुए जवाहर मार्ग में आगे की ओर जाने वाले वाहन, मच्छी बाजार चौराहे से कडाव घाट होते हुए दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा से आगे की ओर जा सकेंगे।

दरगाह चौराहा नरसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग मरीमाता चौराहा जाने वाले वाहन ,दरगाह चौराहा से बियाबानी गंगवाल चौराहा राजमोहल्ला बडा गणपती, सुभाष मार्ग होकर आगे की ओर आ जा सकेंगे। बड़ा गणपती चौराहा से राजवाड़ा जाने वाले वाहन के लिए एमजी रोड से राजबाड़ा जाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन गणपती से सुभाष मार्ग, जिंसी, ईमली बाजार, रामबाग होकर जा सकेंगे।

ईमली बाजार या रामबाग चौराहा से राजबाड़ा की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य तक आ जा सकेंगे और जो यात्री गेर में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने वाहन अपने वाहन नगर निगम कार्यालय के पास बहुमंजिला पार्किंग में रख सकेंगे।

ऐसे वाहन जो कलेक्ट्रेट चौराहा से हरसिद्धि मच्छी बाजार होकर राजवाड़ा गेर में शामिल होना चाहते हैं, ऐसे वाहन अपने वाहन हरसिध्दी मंदिर के पास वाहन पार्क गेर में शामिल हो सकेंगे। ऐसे वाहन जो पटेल ब्रिज, रानीपुरा से आकर गेर में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने वाहन संजय सेतु पार्किंग में वाहन पार्क कर गेर में शामिल हो सकेंगे।

सिटी बसों का आवागमन संजय सेतु से राजमोहल्ला तक जवाहर मार्ग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वे संजय सेतु से मृगनयनी से नगर निगम रामबाग ईमली बाजार जिंसी बड़ा गणपती होकर एयरपोर्ट की ओर गंगवाल की ओर भंवरकुओं की ओर जा सकेंगे।

सिटी बस जो अग्रसेन सपना संगीता रोड़ भंवरकुओं चौराहा से राजबाड़ा आना चाहती हैं वे हरिसिद्धि तक ही आ सकेंगी। ये सिटी बसें हरिसिद्धि से वापस पलसीकर कॉलोनी होकर जा सकेगी। नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड, किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आना-जाना कर सकेंगे।

धार की तरफ से आने वाले वाहन जो एबी रोड या पलासिया की ओर जाने वाले वाहन गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्ट्रेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टॉवर चौराहा होकर भवरकुआं जा सकेंगे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News