इंदौर में बजरंग दल के जिला महामंत्री से मारपीट: भाजपा की महिला पार्षद और पिता पर FIR, हरसिद्धि क्षेत्र में फूलमंडी बंद कराने को लेकर हुआ विवाद – Indore News

3
इंदौर में बजरंग दल के जिला महामंत्री से मारपीट:  भाजपा की महिला पार्षद और पिता पर FIR, हरसिद्धि क्षेत्र में फूलमंडी बंद कराने को लेकर हुआ विवाद – Indore News
Advertising
Advertising

इंदौर में बजरंग दल के जिला महामंत्री से मारपीट: भाजपा की महिला पार्षद और पिता पर FIR, हरसिद्धि क्षेत्र में फूलमंडी बंद कराने को लेकर हुआ विवाद – Indore News

इंदौर में बजरंग दल के जिला महामंत्री को धमकाने के मामले में पंढरीनाथ पुलिस ने महिला पार्षद और उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जानकारी लगते ही पार्षद और उनके समर्थक भी थाने पहुंचे और बजरंग दल के लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर

Advertising

.

पंढरीनाथ पुलिस ने बताया कि अनिल पाटिल की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद रूपाली पेंढारकर निवासी रणजीत हनुमान मंदिर के पास इन्दौर एवं उनके पिता अरुण पेंढारकर के खिलाफ धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। अनिल ने बताया कि शुक्रवार को इन्दौर नगर निगम द्वारा हरसिद्धि क्षेत्र में चल रही अवैध फूलमंडी को बंद कराया गया। जिसे पार्षद रूपाली पेंढारकर और उनके पिता अरुण पेंढारकर निवासी रणजीत हनुमान मंदिर के पास इन्दौर का संरक्षण प्राप्त था।

Advertising

चूंकि आज सुबह मंडी पूर्णतः बंद हो गई तो उस क्षेत्र के रहवासियो द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप पर मुझ प्रार्थी की प्रशंसा के मैसेज चलाए गए। जिससे पार्षद एवं उनके पिता काफी आहत हुए और मुझे व्यक्तिगत वॉट्सऐप मैसेज करने लगे। मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पार्षद मुझसे नाराज हैं तथा उनकी मोटी वसूली इस अवैध मंडी के संचालन से बंद हो गई।

चूंकि अवैध मंडी से क्षेत्र में जनमानस काफी परेशान व दिक्कतों का सामना कर रहा था। इसलिए हरसिद्धि व मोती तबेला रहवासी संघ के संयुक्त तत्वाधान में माननीय जिलाधीश महोदय एवं इन्दौर नगर निगम आयुक्त महोदय को दो दिन पूर्व रहवासियों की ओर से ज्ञापन दिया गया था।

बजरंग दल के महामंत्री ने अपनी शिकायत में यह लिखवाया…

Advertising

इसी बात को लेकर दोपहर करीब 2.15 बजे अरुण व रूपाली जी पेंढारकर ने मुझे हरसिद्धि मंदिर के पास देवी अहिल्या कोचिंग क्लासेस इन्दौर के सामने रोककर कहा कि हमसे बिना पूछे तुमने अवैध फूलमंडी के संबंध में ज्ञापन जिलाधीश महोदय एवं आयुक्त महोदय को क्यों दिया। अनिल ने कहा कि यह ज्ञापन मैंने अकेले ने नहीं पूरे रहवासियो ने मिलकर दिया है। तब अरुण पेंढारकर मुझे जोर-जोर से गालियां देने लगे और कहने लगे तू होता कौन है फूलमंडी बंद कराने वाला। तेरी वजह से मेरा बहुत नुकसान हो गया है। जब मैंने अरुण जी को गाली देने से मना किया, तो उन्होंने मेरी कालर पकड़कर मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। अरुण पेंढारकर और उनकी पुत्री मुझे लात घूंसों से मारने लगे। यह भी कहा कि आइंदा हमारे काम मे दखल देगा तो तुझे और तेरे परिवार का जीना मुश्किल कर देंगे। अभी तो तुझे छोड़ रहे हैं। अगली बार इस तरह की घटना की तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। घटना धवन मौरे, हरसिद्धि रहवासी संघ अध्यक्ष सत्येन्द्र होलकर व आसपास के लोगों ने देखी है। इसके बाद बजरंग दल के साथियों के साथ मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले में अनिल पेंढारकर ने भी थाने जाकर लिखित शिकायत दी है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising