इंदौर में ड्राइवर ने की महिला जज के यहां चोरी: एरोड्रम में रिटायर्ड महिला टीआई, लसूडिया में कंसल्टेंट और खजराना में लोहा व्यापारी के यहां भी घुसे चोर – Indore News

2
इंदौर में ड्राइवर ने की महिला जज के यहां चोरी:  एरोड्रम में रिटायर्ड महिला टीआई, लसूडिया में कंसल्टेंट और खजराना में लोहा व्यापारी के यहां भी घुसे चोर – Indore News
Advertising
Advertising

इंदौर में ड्राइवर ने की महिला जज के यहां चोरी: एरोड्रम में रिटायर्ड महिला टीआई, लसूडिया में कंसल्टेंट और खजराना में लोहा व्यापारी के यहां भी घुसे चोर – Indore News

इंदौर के तिलक नगर में गुरुवार को एक महिला जज के यहां चोरी की वारदात हो गई। बताया जाता है कि ड्रायवर नशे में यहां लॉक तोड़कर घुसा और अंदर से नकदी व अन्य सामान लेकर चला गया। बाद में जज ने कोर्ट के कर्मचारियों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया। पुल

Advertising

.

तिलक नगर पुलिस ने जिला कोर्ट की एक महिला जज की शिकायत पर केस दर्ज किया है। महिला जज ने अपने ड्रायवर शंकर पर केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक महिला जज का पिपल्यहाना में घर है। उन्होंने बताया कि उनके घर की चाबी कार के बॉक्स में रहती है। गुरुवार को जब वह कोर्ट से बाहर आई तो उन्होंने ड्रायवर शंकर को काफी कॉल किए। तब शंकर ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके काफी देर बाद वह नशे में पहुंचा। तब उसे चाबी लेकर भगा दिया। इसके बाद महिला जज घर पहुंची तो कार में चाबी नहीं थी। उन्होंने दरवाजे का लॉक तुड़वाया। वहां खून के धब्बों के साथ ड्रायवर का मोबाइल भी मिला। बेडरूम में अलमारी के लॉक टूटे मिले। जिसमें नकदी गायब थी। बाद में कोर्ट के कर्मचारी वहां पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस इस मामले में महिला जज के ड्रायवर शंकर की तलाश में जुट गई है।

Advertising

रिटायर्ड महिला टीआई के घर घुसे चोर एरोड्रम में रिटायर्ड महिला टीआई के घर में घुसकर चोरों ने वारदात की। पुलिस ने 15 दिन बाद मामले में एफआईआर की है। पुलिस के मुताबिक संगम नगर इलाके में पुलिस विभाग से रिटायर्ड टीआई सत्यप्रभा शर्मा रहती हैं। वह 20 जनवरी को बेटी के यहां उज्जैन गई थीं। 26 को उन्हें पड़ोसी ने कॉल कर चोरी की जानकारी दी। दामाद के साथ इंदौर पहुंची और बेडरूम चैक किया तो तीन अलमारी टूटी पड़ी थी। सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवर और कैश गायब था। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

कंसल्टेंट और लोहा व्यापारी के यहां भी चोरी

लसूडिया इलाके में कंसल्टेंट के यहां चोरी की वारदात हो गई। लिजो निवासी वैलमोंट पार्क ने बताया कि वह अपने घर पर ताला लगाकर पिता के घर सुखलिया गए थे। इस दौरान बदमाश खिड़की के रास्ते अंदर घुसे। चोर यहां से सात मंहगी घडिय़ां, सोने के हार, अंगूठी, टाप्स और 10 हजार रुपए कैश चुराकर ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

Advertising

वहीं खजराना में भी लोहा व्यापारी मुशर्रफ के यहां चोरी की वारदात हुई है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले वह रात में घर पर ताला लगाकर एचबीके गार्डन में शादी में गए थे। चोर उनके यहां से सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising