इंदौर जिला मास्टर्स बैडमिंटन: प्रतीक और रिशु ने जीते तीन-तीन खिताब, चार खिलाड़ियों को मिली दोहरी सफलता – Indore News h3>
संजीव व्यास और धर्मेश यशलहा पुरस्कार लेते हुए
इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा रेसीडेंसी क्लब में आयोजित अर्जुन दास पर्चानी स्मृति आठवीं जिला मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार मुकाबले देखने को मिले। प्रतीक गुजराती और रिशु राय ने तीन-तीन खिताब जीतकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया।
.
स्पर्धा के विजेता और पदाधिकारी
प्रतीक गुजराती ने 35+ पुरुष एकल में टॉप सीड मनीष जायसवाल को 21-3, 21-13 से हराया। उन्होंने मिश्रित युगल में रुचि श्रीवास्तव के साथ मिलकर नितिन लश्करी और मोनिका खंडेलवाल की जोड़ी को 21-12, 21-12 से मात दी। रिशु राय ने 45+ महिला एकल में उल्का सांगोरे को 21-15, 21-16 से हराकर खिताब जीता। महिला युगल में रुचि श्रीवास्तव के साथ मिलकर दीपा व्यास और मोनिका खंडेलवाल को कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-16 से पराजित किया। मिश्रित युगल में सत्येंद्र होल्कर के साथ अमित त्रिवेदी और दिलनाज अंकलेसरिया को 21-11, 21-14 से हराया।
मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा को सम्मानित करते हुए
दोहरी सफलता हासिल करने वालों में रितेश चंदानी ने 60+ पुरुष एकल में पिछले विजेता एमडी यादव को हराया और 55+ पुरुष युगल में संजीव व्यास के साथ जीत दर्ज की। प्रकाश डोडेजा ने 45+ और 50+ पुरुष युगल वर्ग में, नितिन लश्करी ने 45+ पुरुष युगल में और सत्येंद्र होल्कर ने भी दो खिताब अपने नाम किए। 70+ आयु वर्ग में अनिल बारगल ने पुरुष एकल का खिताब जीता, जबकि पुरुष युगल में मोहन लाल बर्फा और कुंदनलाल पाराशर की जोड़ी विजयी रही। 60+ पुरुष युगल में राज्य विजेता विनय रामचंदानी और कमल नवलानी ने उलटफेर करते हुए संजीव व्यास और धर्मेश यशलहा को हराया।
प्रतीक गुजराती को तिहरी सफलता
विजेताओं का पुरस्कार वितरित
मप्र उच्च न्यायालय के ओएसडी नीरज मालवीय, पूर्व राज्य विजेता प्रकाश धाकड़ और विशाल चांदवानी, दिशा पर्चानी ने पुरस्कार वितरण किया। जयकिशन पर्चानी ने अध्यक्षता की। अतिथियों का स्वागत इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आरपीसिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा, रेसीडेंसी क्लब खेल सचिव शेखर तिवारी, कमल नैयर, रुचि श्रीवास्तव ने किया। ध्रुविका, मयंक और नमन पर्चानी भी मौजूद थे। सुधांशु व्यास ने संचालन किया। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा, अंपायरों को सम्मानित किया गया। 19 वर्गों के मुकाबले हुए।
सरताज अकादमी के धर्मेश यशलहा के साथ सफल सरताज के पूर्व खिलाड़ी सत्येन्द्र होल्कर और अभिषेक भिडे
रिशु राय को तिहरी सफलता
समारोह में उपस्थित अतिथि और पदाधिकारी