इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में फैले केबलों को हटाया गया: निगमायुक्त ने दिया था निर्देश, मार्केट में आने वाली अन्य बाधाएं भी जल्द होंगी दूर – Indore News h3>
इंदौर शहर के पुराने बाजारों से तारों का जाल हटाया जा रहा है।
इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में बने पुराने बाजारों से केबलों (तारों) का जाल हटाया जा रहा है। इसके अलावा, यहां आने वाली अड़चनों को भी जल्द दूर किया जाएगा। कुछ दिनों पहले निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सराफा बाजार, रेडीमेड बाजार, कपड़ा मार्केट और आसपास के बा
.
निगमायुक्त ने दिया था समाधान निकालने का आश्वासन
पिछले दिनों निगमायुक्त ने सराफा बाजार, कपड़ा मार्केट समेत अन्य एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी। बैठक के अगले ही दिन निगमायुक्त शिवम वर्मा निगम के अन्य अधिकारियों के साथ मार्केट पहुंचे थे। उन्होंने अलग-अलग बाजारों में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ दौरा किया था। इस दौरान वहां फैले तारों के जाल, बाधाओं, पार्किंग आदि को लेकर चर्चा कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया था।
उन्होंने कहा था कि क्लॉथ मार्केट हमेशा से एक क्रिटिकल पॉइंट रहा है। यहां पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। संकरे रास्ते, तारों का जाल और भीड़भाड़ के कारण यह इलाका संवेदनशील है। सड़कों पर मौजूद बाधाएं, जिनके कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी होती है, उन्हें जल्द हटाया जाएगा। दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।
निगमायुक्त ने पिछले दिनों किया था मार्केट का दौरा।
राजवाड़ा के आसपास लगभग पूरी तरह से केबलों को हटाया गया
निगमायुक्त के दौरे के अगले दिन से ही बाजारों में फैले तारों के जाल को हटाने का काम शुरू हो गया था। अलग-अलग कंपनियों के लगाई गई केबलों को भी व्यवस्थित कर दिया गया था। राजवाड़ा के आसपास तारों के जाल को पूरी तरह से हटा दिया गया है।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि निगमायुक्त के दौरे के बाद केबलों को हटाने का काम शुरू किया गया था, जो अब पहले से बहुत कम हो गया है। राजवाड़ा के आसपास लगभग पूरी तरह से केबलों को हटा दिया गया है। इधर, निगम रास्ते में आने वाली अन्य बाधाओं को भी जल्द हटाएगा।
राजवाड़ा के आसपास पूरी तरह से केबलों को हटा दिया गया है।
सराफा मार्केट में कुछ दिन पहले तारों में लगी थी आग
इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के सचिव बसंत सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले निगमायुक्त शिवम वर्मा ने मार्केट का दौरा किया था। उस समय उन्हें तारों के जाल की समस्या से अवगत कराया गया था। उन्होंने तारों को हटाने का आश्वासन दिया था।
तीन-चार दिन पहले ही बड़ा सराफा में एक खंभे पर लगे तारों में अचानक आग लग गई थी, जिसे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से बुझाया गया था। सचिव ने कहा कि सराफा बाजार से भी जल्द तारों के जाल को हटाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।