इंदौर के ज्ञानशिखर में विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम: अध्यात्मिक मार्ग से युवाओं को मिलेगी सकारात्मक दिशा, ब्रह्माकुमारीज़ ने किया आयोजन – Indore News h3>
इंदौर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का विशेष आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर में ‘इंपैक्ट टू स्पिरिचुअल हेल्थ 2025’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
.
ब्रह्माकुमारीज इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका हेमलता दीदी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा वह है जो निरंतर आगे बढ़ता है और सफलता की मंजिल तक पहुंचकर ही विश्राम करता है। क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने युवाओं की क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा होना उम्र नहीं, मानसिकता का विषय है।
मंच पर उपस्थित ब्रह्माकुमारियां
कार्यक्रम में युवा प्रभाग की सह-क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी मीतू दीदी ने वर्तमान समय में युवाओं की चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज का युवा सोशल मीडिया और मोबाइल की लत के साथ-साथ विभिन्न व्यसनों के कारण तनाव और अवसाद का शिकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं में मौजूद अपार ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो” के माध्यम से युवाओं को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने और अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित करना था। सभी प्रतिभागियों ने स्वयं को आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रखने की प्रतिज्ञा भी ली।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजन
(मानसिक भोजन, मानसिक व्यायाम, आर्थिक स्वास्थ्य और सामाजिक स्वास्थ्य) पर युवाओं के लिए कार्य योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत युवाओं को रोज अपने मन को बुरे व नकारात्मक विचारों से डिटॉक्स करना, स्वयं को सकारात्मक विचारों रूपी विटामिन की दवा देना, कोई न कोई श्रेष्ठ कर्म तथा मेडिटेशन करना, अच्छे गुणों तथा आत्मिक शक्तियों रूपी धन की पूंजी जमा करना तथा अपने समाज, परिवार व दोस्तों को सहयोग देना जैसे सकारात्मक कार्यों के द्वारा उनकी ऊर्जा को सही दिशा की और प्रविष्ट करने की योजना बनाई गई है जिससे युवाओं की ऊर्जा को कई गुना बढ़ाया जा सकता है।