इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से

5
इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से

इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से

दरभंगा। जिले के पांच केंद्रों पर 24 फरवरी से चार मार्च तक इंटर परीक्षा की

हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 23 Feb 2024 09:30 PM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। जिले के पांच केंद्रों पर 24 फरवरी से चार मार्च तक इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। ये केंद्र सीएम साइंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, नागेंद्र झा महिला कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज एवं एमएल एकेडमी हैं।
मूल्यांकन का काम सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा। सभी मुख्य मूल्यांकनकर्ता, मूल्यांकनकर्ता एवं डाटा ऑपरेटरों को सुबह 8.30 बजे योगदान करने का निर्देश दिया गया है। मूल्यांकन के लिए सभी केंद्रों पर दो-दो कंप्यूटर लगाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य में लगाए गए शिक्षक, एमपीपी, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य केंद्र पर इंस्टॉल हुए कंप्यूटर में भी अपनी हाजिरी बनाएंगे। ऐसा नहीं करने पर उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनका पारिश्रमिक काटा जाएगा।

एमएल एकेडमी परिसर स्थित परीक्षा संभाग कार्यालय में शुक्रवार को कई मूल्यांकनकर्ताओं को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन से दूर रहने का अनुरोध करते देखा गया। मूल्यांकन कार्य में रुचि नहीं लेने वाले आवेदन भी साथ ही लाए थे। मेडिकल प्रमाणपत्रों में कोई स्वयं बीमार होने का प्रमाण दे रहे थे। वहीं कई आवेदक परिवार में किसी करीब के गंभीर बीमारी का प्रमाण देकर मुक्ति चाह रहे थे। परीक्षा संभाग में मौजूद वरीय कर्मी द्वारा उन्हें मूल्यांकन केंद्र पर तैनात मुख्य मूल्यांकन कर्ता से आवेदन फॉरवर्डिंग का अनुरोध कर रहे थे। योगदान देने वाले कई कॉलेज शिक्षकों की अपनी व्यथा थी। इन लोगों का कहना था कि कॉलेज से मूल्यांकन केंद्र के लिए प्राचार्य द्वारा विरमित नहीं किया जा रहा है। प्राचार्य का कहना है कि पहले क्लास, फिर मूल्यांकन कार्य करें। बोर्ड द्वारा निर्देश है कि हर हाल में निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य के लिए योगदान देना है। इस बीच विवि द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अब समझ से परे है कि इधर जाऊं या उधर। डीईओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि हर हाल में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए योगदान देकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करनी है। किसी कारणवश लापरवाही बरती गई तो योगदान नहीं देने वाले अथवा योगदान देकर मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले पर बोर्ड के निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News