आसान होगा प्रयागराज से जौनपुर-गोरखपुर तक का सफर: राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के प्रयास से मुंगराबादशाहपुर में बाईपास की स्वीकृति, सांसद से दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत – Prayagraj (Allahabad) News

4
आसान होगा प्रयागराज से जौनपुर-गोरखपुर तक का सफर:  राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के प्रयास से मुंगराबादशाहपुर में बाईपास की स्वीकृति, सांसद से दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत – Prayagraj (Allahabad) News
Advertising
Advertising

आसान होगा प्रयागराज से जौनपुर-गोरखपुर तक का सफर: राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के प्रयास से मुंगराबादशाहपुर में बाईपास की स्वीकृति, सांसद से दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत – Prayagraj (Allahabad) News

सीमा द्विवेदी, सांसद राज्यसभा की दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत।

Advertising

यदि कोई प्रयागराज से जौनपुर या गोरखपुर तक जाने का प्लान करता है तो उसके जेहन में सबसे पहले मुंगराबादशाहपुर का जाम आता है। कारण, यहां रेलवे क्रासिंग पर यदि जाम लग गया तो 2 से 3 घंटा आसानी से लोग जूझते रहते हैं। प्रतिदिन यहां घंटों तक जाम की स्थिति बनी

.

Advertising

लेकिन आने वाले दिनों में इस समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। मुंगराबादशाहपुर में बाईपास निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है। यहां कोदहूं से नौवादांडी तक 2 लेन के बाईपास निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भूमि अधिग्रहण कार्य चल रहा है। इस बाईपास के लिए राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी काफी समय से प्रयास कर रही थीं, इसके लिए सदन में उन्होंने बोला था। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मिली थीं। इस बाईपास के बन जाने से यहां घंटों तक लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी।

मुंगराबादशाहपुर बाजार में कुछ इस तरह लगती है भीषण जाम।

पूरे देश में सड़कों व फ्लाईओवर का जाल बिछा जाल: सांसद

Advertising

दैनिक NEWS4SOCIALसे विशेष बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा, गोरखपुर से चलकर प्रयागराज तक जाने वाले लोगों को मुंगराबादशाहपुर से होकर जाना पड़ता है। यही कारण है कि इस रूट पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। यहां बाईपास की मांग लंबे समय से चल रही थी लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हो पा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयास से पूरे देश में सड़कों व फ्लाईओवर का जाला बिछा दिया गया। इसी क्रम में अब मुंगराबादशाहपुर में भी बाईपास का कार्य शुरू हो गया है।

2 साल पहले ओवरब्रिज के पास हुआ था प्रस्ताव

सीमा द्विवेदी ने बताया, हमने 2 साल पहले प्रयास किया तो हमें मुंगराबादशाहपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज मिल गया। लेकिन हमारे व्यवसायी वर्ग जो थे उन्होंने हमसे मुलाकात की और कहा, यदि ओवरब्रिज बन जाएगा तो हमारा व्यवसाय खत्म हो जाएगा। इसके बाद हमने बाईपास के लिए प्रयास किया और बाईपास के लिए स्वीकृति मिल गई। डेढ़ साल में लगभग कार्य पूरा हो जाएगा।

Advertising

यह बाईपास सड़क की लंबाई 5.1 किलाेमीटर होगी। इस बाईपास के लिए 27 दिसंबर 2024 को टेंडर हुआ था। महाप्रबंधक (तकनीकी) UP ईस्ट भारत सिंह जोइया ने मेसर्स DMR बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड को पत्र लिखकर निर्माण शुरू करने का निर्देश भी दिया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising