आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग पांच जून से होगा

11
आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग पांच जून से होगा

आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग पांच जून से होगा

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। संस्कृत भाषा जनभाषा बने। लोग संस्कृत में वार्तालाप कर सकें। समाजिक समरसता स्थापित हो। भारतीय ज्ञान परम्पराओं का संरक्षण हो। संस्कृत बोलना फैशन बने। इन सभी संकल्पनाओं को साकार करने के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय तथा संस्कृत भारती, बिहार प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में 12 दिवसीय आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन पांच जून से किया जाएगा। यह प्रशिक्षण वर्ग क्षेत्रीय होगा। इसमें बिहार एवं झारखंड के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। रविवार को प्रेस वार्ता में संस्कृत भारती, बिहार के प्रान्त मंत्री डॉ. रमेश कुमार झा ने कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ग अखिल भारतीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मावकाश में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष आवासीय प्रशिक्षण वर्ग दरभंगा में आयोजित होगा। पांच से 17 जून तक इसका संचालन होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो दर्जन प्रशिक्षक उपस्थित होंगे। वे प्रतिभागियों को संस्कृत में सम्भाषण करने, भाषायिक ज्ञान, संस्कृत क्रीडा, साप्ताहिक मेलन, पत्राचार द्वारा संस्कृत, गीताशिक्षण केन्द्र, बालकेंद्र आदि के आयोजन का प्रशिक्षण देंगे। संस्कृत भारती के प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ. रामसेवक झा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में बिहार एवं झारखंड के 50-50 प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रतिभागी 700 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन 20 अप्रैल से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण वर्ग संस्कृत विवि के परीक्षा भवन में प्रात: संचालित होगा। जिला विभाग संयोजक डॉ. त्रिलोक झा एवं जिला संयोजक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि वर्षों बाद आवासीय वर्ग इसबार दरभंगा में आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण में लाखों रुपये खर्च होंगे जो सामाजिक सहयोग से होगा। शिविर संचालन के लिए संरक्षक मंडल में विवि के सीसीडीसी डॉ. दिनेश झा, डीएसडब्ल्यू डॉ. शिवलोचन झा, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ. उमेश झा शामिल हैं। वर्गाधिकारी के रूप में प्रांताध्यक्ष प्रो. इंद्रनाथ झा होंगे। प्रेसवार्ता में संस्कृत भारती, बिहार के संगठन मंत्री श्रवण कुमार, दरभंगा अनौपचारिक केंद्र के प्रशिक्षक अमित कुमार झा, एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा तथा महिला प्रमुख डॉ. साधना शर्मा आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News