आरजेडी विधायक के फिर बिगड़े बोल, कहा- हम हिंदू नहीं हैं; जेडीयू भड़की, बोली- कायर बहादुर रख लें नाम

9
आरजेडी विधायक के फिर बिगड़े बोल, कहा- हम हिंदू नहीं हैं; जेडीयू भड़की, बोली- कायर बहादुर रख लें नाम

आरजेडी विधायक के फिर बिगड़े बोल, कहा- हम हिंदू नहीं हैं; जेडीयू भड़की, बोली- कायर बहादुर रख लें नाम

ऐप पर पढ़ें

आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के पोस्टर व बयान के बाद राजनीतिक क्षेत्रों में विवाद छिड़ गया। फतेह बहादुर सिंह ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के समीप एक पोस्टर लगाया है जिसमें ‘ मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग’ अंकित किया गया है। वहीं जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद विधायक फतेह बहादुर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि  फतेह बहादुर का नाम के विपरित उनका आचरण है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपना नाम कायर बहादुर रख लें। बता दें कि फतेह बहादुर सोमवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं लालू प्रसाद से मुलाकात करने के लिए दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर गए थे। नये वर्ष की शुभकामना एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामना देने के बाद वे बाहर निकलें और मीडिया से बातचीत की। 

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कभी धर्म और मंदिर-मस्जिद की बात नहीं कही है। हमेशा शिक्षा एवं स्वाभिमान की लड़ाई लड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि एक भी ऐसा ग्रंथ बताइए जिसमें एससी-एसटी या ओबीसी की चर्चा हो, सभी को शुद्र कहा गया है। 90 प्रतिशत बहुजन को शुद्र कहा गया है। राजद विधायक ने यहां तक कह दिया कि हम हिंदू हैं ही नहीं। हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है। देश के बहुजनों के हाथों में धर्म का झंडा नहीं कलम और किताब होना चाहिए। 

जेडीयू ने राम मंदिर पर बीजेपी को घेरा तो आरजेडी के पोस्टर पर भाजपा का दिया साथ, क्या है पूरा मामला? जानिए

फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि जो लोग कहते हैं की राम मूर्ति में प्राण हैं उनको ऐसी मूर्तियों को चिन्हित करना चाहिए और जो हमारे जवान सरहदों पर शहीद होते हैं उनको वहां भेजना चाहिए और हमारे शहीदों को वापस प्राण देना चाहिए। मै राम को भगवान नहीं मानता हूं। 

राजद विधायक का आचरण उनके नाम के खिलाफ : जेडीयू

जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद विधायक फतेह बहादुर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि  फतेह बहादुर का नाम के विपरित उनका आचरण है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपना नाम कायर बहादुर रख लें। विधायक के देवी-देवता और धार्मिक आस्था पर वह टिप्पणी को लेकर उन्होंने यह बात कही है। कहा है कि राजद विधायक इस बात की घोषणा करें कि जिसके घर में पूजा-पाठ होती है, सामाजिक समारोह में मंत्रोचार होता है, श्राद्ध होता है, वहां वह नहीं जाएंगे। नहीं तो ऐसे लोगों का इलाज जनता जानती है। 

राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर सनातन विरोधी: बीजेपी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राजद के उस पोस्टर पर निशाना साधा है जिसमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा किया गया है। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि राजद का यह कदम सनातन विरोधी है। राम मंदिर निर्माण के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के खिलाफ सोची समझी साजिश है। केंद्रीय मंत्री ने राजद की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली पार्टी प्रभु श्रीराम के मंदिर को मानसिक गुलामी का मार्ग बता रही है। यह घोर अपराध के सिवाए कुछ और हो नहीं सकता। देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं पर राजद के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन सवाल खड़ा कर रहा है जिसका जवाब चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से जनता जरूर देगी। 

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता चाहे जितनी ताकत लगा लें लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कोई भी रुकावट नहीं आने वाला। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने पहले ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करके साबित कर दिया है कि वह सनातन विरोधी हैं और राम मंदिर के भव्य निर्माण से आहत महसूस कर रहे हैं। लेकिन देश की जनता सब देख रही है। श्री राय ने कहा कि राजद के पोस्टर पर जदयू को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News