आम्बेडकर आवासीय स्कूल की बच्चियां हुईं सम्मानित, कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान

7
आम्बेडकर आवासीय स्कूल की बच्चियां हुईं सम्मानित, कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान

आम्बेडकर आवासीय स्कूल की बच्चियां हुईं सम्मानित, कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान


आम्बेडकर आवासीय स्कूल की बच्चियां हुईं सम्मानित, कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान
फोटो :

आम्बेडकर स्कूल : बिहारशरीफ टाउन हॉल में शुक्रवार को हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मानित होने के बाद आम्बेडकर स्कूल की बच्चियां व अन्य।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवादददाता।

जिले का एकमात्र राजगीर आम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय समेत कई सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों को हिन्दुस्तान ने सम्मानित कर उनके हौसले बढ़ाये। खासकर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में स्कूल टॉपर्स व बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। राजगीर आम्बेडकर आवासीय बालिका स्कूल की इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर काजल कुमारी, सुमा कुमारी, मंगली कुमारी, मोना कुमारी, अंशु कुमारी, निशा कुमारी व मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने पर स्नेहा कुमारी, रूपा कुमारी, करिश्मा कुमारी को सम्मानित किया गया।

रहुई हाईस्कूल की स्वेता कुमारी, कुंदन कुमार, मोहित नंदन, सोनू कुमार, सुधांशु रंजन, विवेकानंद राज, सुधांशु रंजन खिरौना प्रोजेक्ट स्कूल की लक्ष्मी रानी, सपना कुमारी, रिया कुमारी, सृष्टी कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी, सोसंदी हाईस्कूल की नेहा कुमारी, रंजनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, सोहसराय कन्या हाईस्कूल की जरा शहनवाज, अदिति श्री, मैरियम जॉबी, शिखा भारती, इफरा जॉबी, मुस्कान सिन्हा, रिया राज, रजनी कुमारी, गवर्नमेंट हाईस्कूल की मुस्कान सिन्हा, डॉलर कुमार, अविनाश कुमार, डीपी राय स्कूल के राहुल कुमार, मुस्कान कुमारी, शानिया मिर्जा, आरती कुमारी, मघड़ा हाईस्कूल की प्रिती भारती, संटू कुमार, अंजलि कुमारी, सत्यम कुमार, प्रीति कुमारी, आंचल कुमारी, रजनी कुमारी, ओकनावां हाईस्कूल की रौशन कुमार, हरगावां स्कूल की सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, शोभा कुमारी, दिलखुश कुमार, इमामगंज स्कूल की शिल्पा कुमारी, अंजलि कुमारी, अनुषा कुमारी, सोनम कुमारी, सृष्टी कुमारी, नेहा कुमारी, रिया कुमारी, गैबी स्कूल आशीष कुमार, बड़ी पहाड़ी स्कूल की आरती कुमारी, कोमल कुमारी, सोगरा हाईस्कूल के गोलू कुमार, सोनसा हाईस्कूल के आरूषी कुमारी, उषा भारती, अदिति सिन्हा, बियावानी स्कूल की अनुदामिनी वर्मा, मगध हाईस्कूल के अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, अंकित कुमार, चांदनी कुमारी, रुपाली कुमारी, सर्वोदय स्कूल की रागिनी व अन्य बच्चों को डीएम व डीईओ ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News