‘आमजन के साथ पिटाई करना निंदनीय’: एडिशनल कमिश्नर बोले-लोग शिकायत करते हैं तो दर्ज करेंगे FIR, फुटेज देखकर करेंगे पहचान – Indore News

13
‘आमजन के साथ पिटाई करना निंदनीय’:  एडिशनल कमिश्नर बोले-लोग शिकायत करते हैं तो दर्ज करेंगे FIR, फुटेज देखकर करेंगे पहचान – Indore News

‘आमजन के साथ पिटाई करना निंदनीय’: एडिशनल कमिश्नर बोले-लोग शिकायत करते हैं तो दर्ज करेंगे FIR, फुटेज देखकर करेंगे पहचान – Indore News

शनिवार को हाईकोर्ट तिराहा पर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, परदेशीपुरा में होली पर एक व्यक्ति से हुई मारपीट में वकील पिता-पुत्रों पर दर्ज किए गए केस पर यह हंगामा किया गया। पहले वकीलों ने पहले परदेशीपुरा थाने का घेराव किया, फिर हाईकोर्ट तिराहे पर

.

दरअसल, हंगामे के दौरान बीच तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस-वकीलों का जमावड़ा और खींचतान चल रही थी। वहीं अलग-अलग रास्तों से जो वाहन चालक यहां से निकलना चाहते थे, वे परेशान होते रहे। हंगामे के दौरान ऐसे कुछ वाकये हुए हैं जिनके वीडियो प्रदेश-देश में तेजी से वायरल हुए हैं।

एक वीडियो में दोपहिया वाहन चालक को तीन-चार थप्पड़ मारे वाले दृश्य हैं। उनका गुनाह इतना था कि वे आगे बढ़कर निकलना चाहते थ। किसी पैदल राहगीर को पुलिस का मुखबिर होने की शंका में पीटा गया तो किसी को पुलिस वाहन का नशेड़ी ड्राइवर होने के आरोप में तो कहीं कुछ और। खास बात यह कि विवाद का कारण वे दो हाई प्रोफाइल प्रोफेशन्स बने जिनसे लोगों को न्याय की उम्मीद रहती है। शुक्रवार धुलेंडी पर पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों के साथ मारपीट का मामला इतना तूल पकड़ेगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

मार खाने वाले इस व्यक्ति पर आरोप है कि यह पुलिस वाहन का ड्राइवर है और नशे में धुत है। इसने बमुश्किल अपनी जान बचाई।

दोपहिया वाहन सवार ने रोकने के बावजूद नहीं रुका तो उसकी पिटाई की गई।

बहरहाल, मौके की नजाकत को देखते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ स्थिति शांत तो हुई लेकिन ये मांगे भी अभी बरकरार है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही परदेशीपुरा थाना टीआई आरडी कानवा और एसीपी को हटाने की मांग भी है। मांग तो यह भी है कि टीआई जितेंद्र यादव का मेडिकल कराया जाए हालांकि साथी अधिकारियों का दावा है कि वे नशे में नहीं थे। होलिका दहन और धुलेंडी में वे 36 घंटे तक ड्यूटी पर रहे जिससे वे थके हुए थे। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो वे सोमवार को फिर उग्र आंदोलन करेंगे।

अब पुलिस करेगी ‘अज्ञात’ वकीलों की जांच

इधर शनिवार रात को तुकोगंज थाना पुलिस ने टीआई जितेंद्र यादव की रिपोर्ट पर अज्ञात वकीलों के खिलाफ बीएनएस की तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसमें धारा 132 के तहत एक सार्वजनिक कर्मचारी को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का उपयोग करना, धारा 191 (2) के तहत दंगा और धारा 3(5) के तहत एक सामान्य उद्देश्य के साथ अपराध करने के लिए कई लोगों द्वारा अपराध शामिल हैं। खास बात यह कि कई वायरल वीडियो में टीआई के साथ बदसलूकी करने वालों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। ऐसे ही कई पुलिस अधिकारियों-पुलिसकर्मियों और खुद वकीलों के साथ भी बदसलूकी के वीडियो भी वायरल हुए हैं।

एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि आम आदमी के साथ मारपीट करना ठीक नहीं है। वकीलों को ऐसा नहीं करना चाहिए। पुलिस बार एसोसिएशन को भी घटना के वीडियो दिखाएगी। पुलिस की ओर से जो गलतियां की गई हैं उसकी जांच चल रही है। दूसरी ओर वकीलों की रिपोर्ट पर भी केस दर्ज किया है। कानून का सम्मान सभी को करना है। कई बार भीड़ में बाहर के लोग भी आ जाते है। यह बिंदु भी जांच में लिया गया है। अगर आमजन शिकायतें करते हैं तो पुलिस संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। एक दाढ़ी वाले व्यक्ति और अन्य के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई जो अशोभनीय है। आम लोगों के साथ ऐसी मारपीट ठीक नहीं है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News