आप सरकार सिर्फ पैसा एकत्र करने की सोच रही, लैंड एक्विजिशन का विरोध करेंगे : सुखबीर बादल – Ludhiana News h3>
Advertising
लुधियाना| पूर्व सीएम और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 3 सालों में पंजाब को दोनों हाथों से लूटा है। आरोप लगाया कि आप पार्टी द्वारा भर्ती में पंजाब से बाहर के बंदों को और चेयरमैनियां भी पंजाब से बाहरी व्यक्ति को दी जा रही है
.
एससी डिपार्टमेंट लुधियाना के चेयरमैन और पंजाब यूथ कांग्रेस के जनरल सचिव राहुल डुलगच की अगुवाई में हलका पश्चिमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने की। इस दौरान सांसद चरणजीत सिंह को सम्मानित किया गया।
राज कुमार वेरका और राहुल डुलगच ने कहा कि 16 वर्षों में पहली बार पंजाब से चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी को सांसद रत्न पुरस्कार मिला जो बहुत ही मान वाली बात है। अब भी लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव के दौरान बड़ी गिनती में कांग्रेसी वर्करों को डराया और धमकाया जा रहा है और उन पर पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और मुख्यमंत्री भगवंत मान सिर्फ मोहर लगाने योग्य ही हैं। कहा कि इस कारण पंजाब का हरेक वर्ग सड़कों पर धरने लगाने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा लुधियाना पश्चिमी के चुनाव के दौरान खास करके अफसरों को यह कहा जा रहा है कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारत भूषण आशु घर से बाहर ही न निकलने दो। इस मौके पर मुहम्मद सदीक, राणा गुरजीत, ईश्वरजोत सिंह चीमा, बरेंदर सिंह ढिल्लों, पार्षद जसविंदर वीरू, पार्षद निर्मल कैड़ा, पार्षद विजय कलसी, एडवोकेट रुपिंदर शीला, अमन सोदे, विवेक सूद, गौतम शर्मा, रोहन लालका, एडवोकेट राहुल पुहाल, सूरज बागरी, दीपक हंस, धर्मिंदर बेदी, जिग्नेश्वर वालिया, हरकरण सिंह गरचा, गौतम ठाकुर, राज कुमार पप्पी, रणदीप पाहवा, संजीव शर्मा अर्पित चुंबर, विकास सूद आदि हाजिर थे।
NEWS4SOCIALन्यूज | लुधियाना शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि आप सरकार के डेढ़ साल बचे हैं। ऐसे में वह सिर्फ पैसा एकत्र करने की सोच रही है। आप सरकार ने जनता के साथ धांधली की स्कीम लॉन्च की है। इसमें 24 हजार एकड़ जमीन को लैंड एक्विज़िशन के नाम पर प्रत्येक किला के हिसाब से एक करोड़ की वसूली की जाएगी।
इस स्कीम का शिरोमणि अकाली दल विरोध करेगा और कोर्ट जाएगा। मंगलवार को लुधियाना पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने पत्रकार वार्ता कर आप सरकार पर निशाना साधा। सुखबीर ने कहा कि नेशनल पार्टियां सिर्फ लूटने के लिए पंजाब आती हैं जबकि एकमात्र अकाली दल क्षेत्रीय पार्टी है जो पंजाब के हित में सोचती है। आप नेताओं ने दिल्ली में हारने के बाद पंजाब पर कब्जा कर लिया है। जेलों में बंद रहे आप के नेता पंजाब भवन में अफसरों की मीटिंग कर रहे हैं। सरकार के फैसलों की गोपनीयता होनी चाहिए जो अब बाहरी लोगों को दी जा रही है।
बाहरी लोगों की पंजाब में पदों पर ताजपोशी की जा रही है जिनका टारगेट रेरा, पीपीसीबी आदि विभाग हैं। आप सरकार व अफसर जनता से धांधली कर वसूली की स्कीम बना रहे हैं जिसका पुरजोर विरोध करेंगे। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, बठिंडा में लैंड एक्विज़िशन की जाएगी। इसके लिए नोटिस जारी होंगे। उन्होंने कहा कि धांधली वाली स्कीम का विरोध न करने वाले अफसर अपनी नौकरी खतरे में ला रहे हैं। भारत-पाक में तनाव के दौरान 60 फीसदी ड्रोन-मिसाइल से पंजाब को निशाना बनाया गया जिसका सेना ने जवाब दिया। उन्होंने मोदी सरकार और आर्मी की सराहना की।
पत्रकारों ने सुखबीर बादल से भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि पंजाब और अकाली दल के हित की बात करने वाले संगठनों से बातचीत करेंगे। वहीं, इस दौरान उन्होंने वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने वर्करों व पदाधिकारियों को संगठित होकर शिअद प्रत्याशी को िजताने के लिए जुटने को कहा।