आपको पता है, कौन है वो ‘दीदी’ जिसका जिक्र होने पर अर्चना गौतम ने श‍िव ठाकरे को नोच डाला

246
आपको पता है, कौन है वो ‘दीदी’ जिसका जिक्र होने पर अर्चना गौतम ने श‍िव ठाकरे को नोच डाला
Advertising
Advertising

आपको पता है, कौन है वो ‘दीदी’ जिसका जिक्र होने पर अर्चना गौतम ने श‍िव ठाकरे को नोच डाला

‘बिग बॉस 16’ में हाल ही जो हुआ, उसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच हुई हाथापाई के बाद बिग बॉस ने कड़ा एक्शन लेते हुए अर्चना को रातोंरात शो से बाहर निकाल दिया। अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच झगड़े की जड़ क्या थी, इसकी वजह एक प्रोमो में सामने आई है, जो मेकर्स ने रिलीज किया है। भले ही अर्चना ने झगड़े के दौरान बेहद गलत शब्द बोला, लेकिन उसके बाद शिव ठाकरे ने जो पर्सनल कमेंट किया, उससे अर्चना गौतम बौखला गईं और शिव की गर्दन पकड़ ली। प्रोमो में दिखाया गया है कि बहस के दौरान शिव ठाकरे ने किसी ‘दीदी’ का जिक्र किया था, जिनके जिक्र से अर्चना गौतम तिलमिला गईं। अर्चना ने आपा खो दिया और शिव ठाकरे के साथ हाथापाई कर बैठीं।

जब से यह प्रोमो (Bigg Boss 16 promo) आउट हुआ है तब से लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह दीदी कौन हैं, जिनके जिक्र ने अर्चना को इतना गुस्सा दिला दिया कि उन्होंने शिव ठाकरे को नोच डाला? ट्विटर पर ही लोग इस ‘दीदी’ के बारे में खंगाल रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर मुद्दा क्या है?

Archana Gautam Evicted: अर्चना गौतम को घर से बेघर करने पर लोगों ने दी बिग बॉस को धमकी, बोले- अब नहीं देखेंगे शो
कौन हैं अर्चना गौतम की ‘दीदी’?
Archana Gautam जिन्हें दीदी कहती हैं वह कोई और नहीं बल्कि Priyanka Gandhi हैं। अर्चना गौतम को अकसर ही कई इंटरव्यूज में प्रियंका गांधी को ‘प्रियंका दीदी’ कहकर संबोधित करते हुए देखा गया है। अर्चना गौतम ने जब राजनीति की दुनिया में कदम रहे तो बहुत से लोगों ने उनका विरोध किया था और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। तब प्रियंका गांधी ने ही अर्चना गौतम का बचाव किया। अर्चना गौतम के बिकिनी गर्ल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का भी मजाक उड़ाया गया। उनसे पूछा गया कि वह कब शादी करेंगी और कब बिकिनी पहनेंगी। तब प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए अर्चना गौतम के विरोधियों को जवाब दिया था। प्रियंका गांधी ने कहा था कि अर्चना गौतम ने बहुत स्ट्रगल करके अपनी जिंदगी बनाई है। जिस तरह से उन पर कीचड़ उछाला जा रहा है, वह बहुत गलत है।

archana gautam priyanka gandhi

Advertising
Advertising

अर्चना गौतम और प्रियंका गांधी

Bigg Boss 16, Nov 10 Promo: शिव के इस पर्सनल कमेंट पर तिलमिलाईं अर्चना ने उठाया था हाथ, प्रोमो में दिखी असलियत
अर्चना गौतम की राजनीति में एंट्री और ‘दीदी’ का साथ
अर्चना गौतम भले ही एक एक्ट्रेस और मिस बिकिनी इंडिया रह चुकी हैं, लेकिन वह राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। राजनीति से अर्चना गौतम का पहला दीदार तब हुआ जब नवंबर 2021 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की। कांग्रेस ने अर्चना गौतम को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हस्तिनापुर सीट से अपना प्रत्याशी चुना था। चूंकि पार्टी के साथ जुड़ने से एक साल पहले यानी 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, उसी वजह से वह विपक्ष के निशाने पर आ गई थीं। तब सोशल मीडिया पर उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल कर दिए गए थे। तब लोगों ने अर्चना गौतम को ‘बिकिनी गर्ल’ कहकर कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। लेकिन उस मुश्किल दौर में प्रियंका गांधी उनका सहारा बनीं। ऐसे में जब Shiv Thakare ने ‘दीदी से इंट्रेस्ट है?’, ‘दीदी की सुनेगी’ जैसे कमेंट किए तो अर्चना गौतम आपा खो बैठीं और हाथ उठा दिया।

priyanka gandhi archana gautam

अर्चना गौतम और प्रियंका गांधी


Bring Back Archana: अर्चना गौतम को ‘बिग बॉस 16’ में वापस लाने की मांग, सोशल मीडिया पर छाईं ‘सिलबट्टा क्वीन’
जब प्रियंका गांधी ने किया था अर्चना गौतम का बचाव

अर्चना गौतम पर जब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने सवाल उठाए और निशाने पर लिया तो एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे प्रियंका दीदी के शब्दों से हिम्मत मिलती है। जब मैंने प्रियंका दीदी से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम अपनी तस्वीरों और वीडियों की वजह से ट्रोल हो सकती हो, पर तुम्हें डरना नहीं है। तुम्हें स्ट्रॉन्ग रहना है। प्रियंका दीदी ने कहा था कि तुम इस दुनिया में आधे मन और आधे दिल से कदम मत रखो। तो मुझे अब प्रियंका दीदी के शब्दों से हिम्मत मिल चुकी है और अब मुझे कोई भी नहीं रोक सकता।’

archana with priyanka gandhi

अर्चना गौतम और प्रियंका गांधी

Advertising

Archana Gautam: मार-मारकर मोर बनाने वाली अर्चना अब गिड़गिड़ा रही, एविक्शन के बाद बिग बॉस में दोबारा होगी वापसी
अर्चना गौतम का फिल्मी करियर
अर्चना गौतम ने बॉलीवुड में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘हसीना पार्कर’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और फिर राजनीति की ओर अपने कदम मोड़ लिए थे। अभी भी वह भले ही ‘बिग बॉस 16’ में नजर आईं, लेकिन उनका सपना राजनीति की दुनिया में ही चमकने और एमएलए बनने का है। मूल रूप से मेरठ की रहने वालीं अर्चना गौतम ने आईआईएमटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की।

Advertising