आपका सेवक आपके द्वारा के तहत पहुंचे सांसद

13
आपका सेवक आपके द्वारा के तहत पहुंचे सांसद
Advertising
Advertising

आपका सेवक आपके द्वारा के तहत पहुंचे सांसद


मेजरगंज। नव निर्वाचित सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर के ‘आपका सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आभार सह धन्यवाद समारोह का आयोजन मुख्यालय बाजार स्थित एक मार्केट में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष भगवत शरण सिंह ने तथा सभा मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बसबीटा पंचायत के मुखिया राघवेन्द्र कुमार सिंह ने किया। लोगों को संबोधित करते सांसद श्री ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। वहीं कहा कि वे अपने कार्यकाल में अधिकांश समय अपने संसदीय क्षेत्र के जनता के साथ बिताएंगे।चुनाव से पूर्व किये गए वादों को याद करते हुए श्री ठाकुर ने सभी कार्यों को पूर्ण कराने का आश्वासन लोगों को दिया। रीगा चीनी मिल चालू करवाने, माता सीता के विशाल व भव्य मंदिर का निर्माण व सीतामढ़ी से पटना के लिये तेज गति के ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था कराने की बात कही। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर बथनाहा विधायक ई० अनिल कुमार, वरीय अधिवक्ता विमल शुक्ला, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी मेजर हैदर इकवाल, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन प्रताप सिंह, डॉ एस पांडेय, मुखिया राजू सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री बीरेंद्र सिंह, रुद्रेश कुमार सिंह, साहेब सिंह, मनीष परमार, डॉ रामगणेश सिंह, जयविन्द सिंह व मंडल रविन्द्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertising

पुपरी में सांसद को किया सम्मानित

पुपरी। पुपरी मे आयोजित आभार सह धन्यबाद समारोह कार्यक्रम में सीतामढ़ी के नवनिर्वाचित सासंद देवेश चंद्र ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। एनडीए के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शॉल एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सांसद को सम्मानित किया। इस दौरान सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भी अपने जीत के लिए एनडीए के कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं मत देने वाले मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। विधायक दिलीप राय ने सांसद से पुपरी में स्टेडियम का निर्माण करने एवं निर्माणाधीन अनुमंडल अस्पताल का निर्माण पूरा करने में सहयोग करने का अनुरोध किया। मौके पर एमएलसी रेखा कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, नेत्री रेखा गुप्ता, गोविंद नारायण पाठक, राजकुमारी गुप्ता, वैश्य युवा नेता किसलय कुमार चिंटू ,देवेंद्र साह, विमल शुक्ला, अरबिंद कुमार अमित, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अजित कुमार, उप प्रमुख मो मुर्तजा, संजय मिश्रा, संजय झा, गूँजेश कुमार नाविन, भोगेन्द्र गिरी, शशि प्रतिहस्त, चंद्रशेखर पाठक, रामस्नेही पांडेय, इन्द्र कुमार, संतोष सानू, कौशल झा, शानइलाही, प्रमोद शर्मा, रामबाबू शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Advertising

जनता ने मुझे 51 हजार से जीत की दक्षिणा दी

बथनाहा। एनडीए गठबंधन के कुछ बड़े नेताओं के भीतरघात के चलते जीत का अंतर कम रहा। साथ ही संतोष है कि जनता ने मुझे 51 हजार से जीत की दक्षिणा दी। अयोध्या में बने श्री राम मंदिर के समान ही माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। ये बातें सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने बथनाहा बाजार पर आयोजित आभार सह धन्यवाद कार्यक्रम समारोह में कही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising