आनंद महिंद्रा बोले– हम 100 साल बाद भी रहेंगे: ​​​​​​​टेस्ला का मुकाबला कैसे करेंगे? इसके जवाब में कहा– हमसे ये सवाल 1991 से पूछा जा रहा

13
आनंद महिंद्रा बोले– हम 100 साल बाद भी रहेंगे:  ​​​​​​​टेस्ला का मुकाबला कैसे करेंगे? इसके जवाब में कहा– हमसे ये सवाल 1991 से पूछा जा रहा
Advertising
Advertising

आनंद महिंद्रा बोले– हम 100 साल बाद भी रहेंगे: ​​​​​​​टेस्ला का मुकाबला कैसे करेंगे? इसके जवाब में कहा– हमसे ये सवाल 1991 से पूछा जा रहा

  • Hindi News
  • Business
  • Anand Mahindra Replied On Tesla’s Entry In India| Said Will Relevent Till Next Centuty

मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि हम पागलों की तरह काम कर रहे हैं ताकि 100 साल बाद भी हम प्रासंगिक बने रहे। महिंद्रा ने आज यानी मंगलवार (18 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर के सवाल के जवाब में यह बात कही।

Advertising

दरअसल,अमेरिका की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला की भारत में जल्द एंट्री होने की संभावना है। कंपनी ने इसके लिए हायरिंग भी शुरू कर दी है। इसकी एंट्री को लेकर देश में काफी चर्चा होने लगी है।

इसी कड़ी में गिरीश अरोड़ा नाम के एक X हैंडल ने आनंद महिंद्रा और टाटा मोटर्स को टैग करते हुए सवाल पूछा। यूजर ने लिखा, ‘अगर मस्क अपनी कार भारत लेकर आएं तो आप उससे मिलने वाले कॉम्पिटिशन को कैसे हैंडल करेंगे। क्या आप तैयार हैं सर?’

इसके जवाब में महिंद्रा ने कहा, ‘1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के ओपन होने बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जाते रहे हैं, कि आप टाटा, मारुति और अन्य कंपनियों का सामना कैसे करेंगे। लेकिन हम अभी भी मौजूद हैं और एक सदी बाद भी मौजूद रहने और प्रासंगिक बने रहने के लिए पागलों की तरह काम कर रहे हैं। आप हमें प्रोत्साहित करते रहें, हम ऐसा कर दिखाएंगे।’

Advertising

भारत ने इंपोर्ट ड्यूटी घटाई इससे टेस्ल की एंट्री आसान

भारत में एंट्री के संभावनाओं के बीच टेस्ला ने 17 फरवरी को लिंक्डइन पर 13 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया। इसमें कस्टमर सर्विस और बैक-एंड ऑपरेशंस से जुड़े पद शामिल हैं। हाल ही में PM मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के CEO मस्क ने उनसे मुलाकात की थी।

टेस्ला और भारत के बीच कई सालों से कभी-कभी बातचीत होती रही है, लेकिन टेस्ला ने ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण भारत से दूरी बनाए रखी थी। हालांकि, भारत ने अब 40,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) से अधिक कीमत वाली कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है।

Advertising

13 फरवरी को PM मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान इलॉन मस्क से मुलाकात की थी।

फैक्ट्री के लिए जगह की तलाश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला भारत में अपना प्लांट भी लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जमीन की तलाश में जुटी है। कंपनी की कोशिश है कि ऑटोमोटिव हब वाले प्रदेशों में प्लांट की स्थापना की जाए। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु पर उसकी प्राथमिकता में हैं।

टेस्ला का शेयर 1 साल में 83.65% चढ़ा टेस्ला का वर्तमान में मार्केट कैप करीब 1.12 ट्रिलियन डॉलर (97.37 लाख करोड़ रुपए) है। इसके शेयर का प्राइस $355.84 है। बीते 1 साल में टेस्ला के शेयर ने 83.65% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 59.77% चढ़ा है।

टेस्ला की सबसे सस्ती कार है मॉडल 3

अमेरिकन मार्केट में अभी टेस्ला की 6 इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही हैं। इनमें मॉडल S, मॉडल 3, मॉडल x, मॉडल Y, न्यू मॉडल Y और साइबर ट्रक शामिल हैं। इनमें मॉडल 3 सबसे सस्ती कार है। अमेरिका में इसकी कीमत 29,990 डॉलर (करीब 26 लाख रुपए) है। ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 535 किलोमीटर चलती है।

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

Advertising