आदिवासियों से छल: जीवित बहनों को मृत बताकर दूसरे के नाम कर दी जमीन | satna: The land was grabbed by telling the living tribal sisters dead | Patrika News h3>
सतनाPublished: Jul 31, 2023 10:36:50 am
नामांतरण होते ही मास्टरमाइंड ने KCC के जरिए बैंक से लिया 10 लाख का लोन
इस मामले में सरपंच, सचिव, पटवारी और तहसीलदार की भूमिका सवालों में
सतना. जिले में आदिवासियों से छल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भू-कारोबारियों ने राजस्व महकमे की मदद से दो आदिवासी बहनों को मृत बताकर उनकी जमीनें दूसरे के नाम करा ली। इस फर्जीवाड़े में समीप की ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव ने भी साथ दिया। मृत्यु प्रमाण पत्र इन्होंने ही जारी किया था। मामला यहीं पर नहीं थमा। आरोपियों ने इस जमीन को बैंक में गिरवी रखकर केसीसी के जरिए 10 लाख का लोन ले लिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। सह आरोपी भी बनाए गए हैं। सरपंच, सचिव, पटवारी और तहसीलदार की भूमिका जांची जा रही है। पूरा घटनाक्रम मैहर तहसील के भदनपुर का है।
सतनाPublished: Jul 31, 2023 10:36:50 am
नामांतरण होते ही मास्टरमाइंड ने KCC के जरिए बैंक से लिया 10 लाख का लोन
इस मामले में सरपंच, सचिव, पटवारी और तहसीलदार की भूमिका सवालों में
सतना. जिले में आदिवासियों से छल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भू-कारोबारियों ने राजस्व महकमे की मदद से दो आदिवासी बहनों को मृत बताकर उनकी जमीनें दूसरे के नाम करा ली। इस फर्जीवाड़े में समीप की ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव ने भी साथ दिया। मृत्यु प्रमाण पत्र इन्होंने ही जारी किया था। मामला यहीं पर नहीं थमा। आरोपियों ने इस जमीन को बैंक में गिरवी रखकर केसीसी के जरिए 10 लाख का लोन ले लिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। सह आरोपी भी बनाए गए हैं। सरपंच, सचिव, पटवारी और तहसीलदार की भूमिका जांची जा रही है। पूरा घटनाक्रम मैहर तहसील के भदनपुर का है।