‘आदिपुरुष’ जैसी गलती नहीं करना चाहते डायरेक्टर नाग अश्विन! VFX में सुधार के लिए अपनाया ये तरीका

7
‘आदिपुरुष’ जैसी गलती नहीं करना चाहते डायरेक्टर नाग अश्विन! VFX में सुधार के लिए अपनाया ये तरीका

‘आदिपुरुष’ जैसी गलती नहीं करना चाहते डायरेक्टर नाग अश्विन! VFX में सुधार के लिए अपनाया ये तरीका

प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ का फर्स्ट लुक, टाइटल और टीजर रिवील कर दिया गया है। मेकर्स ने इसी महीने सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में इस बड़े बजट की फिल्म से जुड़ी जानकारियां शेयर कीं। कुछ लोगों ने फिल्म के टोन और विजुअल इफेक्ट्स की तारीफ की। हालांकि, कई लोग प्रभास के उस पोस्टर से नाखुश नजर आए, जो टाइटल और टीजर आने से एक दिन पहले रिवील किया गया था। लोगों ने इसे खराब ‘फोटोशॉप’ करार दिया और VFX को लेकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद मेकर्स अलर्ट हो गए। उन्होंने दर्शकों से मिले फीडबैक को बहुत सीरियसली लिया है और इस पर फिर से काम शुरू कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि डायरेक्टर नाग अश्विन, प्रभास की ‘आदिपुरुष’ से सबक लिया है और वैसी गलती नहीं करना चाहते हैं।

बीते रविवार (30 जुलाई 2023) को Kalki 2898 AD की प्रोड्यूसर प्रियंका दत्त ने डायरेक्टर Nag Ashwin के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वे टीजर की VFX के रिव्यू का जायजा ले रहे थे। नाग अश्विन से शादी करने वाली प्रियंका अपने बैनर वैजयंती मूवीज के तहत फिल्म का निर्माण कर रही हैं।

Kalki 2898 AD Teaser Reaction: प्रभास की &amp#39;कल्कि 2898 AD&amp#39; का टीजर लगा फैंस को फाडू, बोले- प्रोजेक्ट K आग लगा देगी

रिव्यू देख गहरी सोच में मेकर्स

Kalki 2898 AD nag ashwin and his wife priyanka

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोगों ने इतने सवाल खड़े कर दिए कि मेकर्स को इसकी रिलीज को मजबूरन आगे खिसकाना पड़ा। अब ऐसा लग रहा है कि प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ भी उसी नक्शेकदम पर चल रही है!

इस फोटो में साफ दिख रहा है कि दोनों गहरी सोच में हैं और डिस्कशन कर रहे हैं। यहां बता दें कि फिल्म के VFX की आलोचना नहीं की गई है, जैसे प्रभास की पिछली मूवी ‘आदिपुरुष’ की हुई थी।

Project K: पता चल गई ‘Kalki 2898 AD’ की कहानी, प्रभास की फिल्म का टीजर देख समझ आ गया बहुत कुछ!

देखिए ‘कल्कि 2898 एडी’ से प्रभास का वो पोस्टर, जिसे लोगों ने पसंद नहीं किया

prabhas first look from kalki 2898 ad

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोगों ने इतने सवाल खड़े कर दिए कि मेकर्स को इसकी रिलीज को मजबूरन आगे खिसकाना पड़ा। अब ऐसा लग रहा है कि प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ भी उसी नक्शेकदम पर चल रही है!

फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट

इस मूवी में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। पहले खबर थी कि ये मूवी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी, लेकिन वीएफएक्स में बदलाव के कारण मेकर्स को इसकी रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ेगी। अब कहा जा रहा है कि अगले साल मई महीने में रिलीज हो सकती है।