Advertising

आतंक के खिलाफ AIIO ने किया फतवा जारी: चीफ इलियासी बोले- आतंकी का जनाजा नहीं पढ़ा जाएगा, भारत में दफन भी नहीं होगा – Gwalior News

4
आतंक के खिलाफ AIIO ने किया फतवा जारी:  चीफ इलियासी बोले- आतंकी का जनाजा नहीं पढ़ा जाएगा, भारत में दफन भी नहीं होगा – Gwalior News

Advertising

आतंक के खिलाफ AIIO ने किया फतवा जारी: चीफ इलियासी बोले- आतंकी का जनाजा नहीं पढ़ा जाएगा, भारत में दफन भी नहीं होगा – Gwalior News

Advertising

एआईआईओ चीफ इलियास ने आतंकवाद के खिलाफ किया फतवा जारी।

Advertising

ग्वालियर। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (एआईआईओ) के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आतंकवाद के खिलाफ फतवा जारी किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के जनाजा की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी और उन्हें भारत की धरती पर दफनाया भी नहीं

.

Advertising

इलियासी ने हाल ही में हुई पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकवाद के खिलाफ सटीक और कड़ा जवाब दिया है, जो देश के लिए गर्व की बात है।

Advertising

बलूचिस्तान की आजादी का समर्थन

बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए इलियासी ने कहा कि वहां महिलाओं, बच्चों और पुरुषों पर अत्याचार हो रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आजादी का हक है और बलूचिस्तान को भी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।

Advertising

आतंकवाद और इस्लाम का गलत मेल

इलियासी ने आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्लाम धर्म के नाम पर किए जा रहे गलत प्रचार पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्लाम शांति, प्रेम और सहिष्णुता का धर्म है, न कि आतंकवाद का।

Advertising

लव जिहाद और नाम छुपाकर शादी करने पर चिंता

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों पर इलियासी ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग नाम छुपाकर और पहचान छुपाकर शादी करते हैं, जो गलत है। उन्होंने इस कृत्य की निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाओं को तुरंत रोका जाना चाहिए।

POK को भारत में वापस शामिल करने की मांग

इलियासी ने कहा कि भारत ने कई आतंकवादी अड्डे खत्म कर दिए हैं और अब बाकी बचे अड्डों को भी खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे जल्द से जल्द भारत में वापस शामिल किया जाना चाहिए।

आतंकवादी अड्डों के सफाए का वक्त आ गया

इलियासी ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अड्डों को खत्म करना जरूरी है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब आतंकवादियों को सख्त जवाब देने का वक्त आ चुका है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising