आज 30 जिलों में बरसात का अलर्ट: 11 शहरों में 7 इंच तक हुई बारिश, जोधपुर में 3 की मौत, डैम के 2 गेट खोले – Jaipur News

2
आज 30 जिलों में बरसात का अलर्ट:  11 शहरों में 7 इंच तक हुई बारिश, जोधपुर में 3 की मौत, डैम के 2 गेट खोले – Jaipur News
Advertising
Advertising

आज 30 जिलों में बरसात का अलर्ट: 11 शहरों में 7 इंच तक हुई बारिश, जोधपुर में 3 की मौत, डैम के 2 गेट खोले – Jaipur News

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार को भी भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Advertising

.

जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार को जयपुर, पाली, भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, सीकर, भरतपुर, जालोर, सिरोही, राजसमंद समेत कई जिलों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई।

Advertising

7 इंच तक बरसा पानी भीलवाड़ा में शनिवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 175MM (7 इंच) पानी बरसा। तेज बारिश से भीलवाड़ा में जगह-जगह पानी भर गया, इससे यहां लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई। भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पास झरना बहने लगा।

पाली के रानी, मारवाड़ जंक्शन एरिया में 68MM बारिश हुई। जोधपुर के बालेसर में 77MM से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। इसके अलावा भोपालगढ़, बावड़ी, ओसिंया, तिवंरी में भी तेज बारिश हुई। अजमेर के सरवाड़ा, केकड़ी के एरिया में भी तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सरवाड़ में 52MM बरसात हुई, जबकि केकड़ी में 30MM पानी बरसा। राजसमंद के आमेट में 79MM, कुंभलगढ़, रेलमगरा एरिया में 1 इंच से ज्यादा पानी बरसा।

जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, राजसमंद समेत कई जिलों में 3 इंच तक पानी बरसा। पाली में तेज बारिश के कारण एक मकान की बालकनी पर पेड़ गिर गया।

Advertising

जोधपुर में बरसात के कारण पुलिया की रपट पर भरे पानी से प्लाईवुड कारोबारी की कार फिसलकर नाले में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

भीलवाड़ा में बारिश के कारण मांडलगढ़ किले से करीब 2 किलोमीटर दूर खाचरोल पंचायत क्षेत्र में पहाड़ियों से घिरे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पास झरना उफान पर है।

आज 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 22 जून को भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि शेष जिलों (जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर को छोड़कर) में येलो अलर्ट जारी किया है।
  • 23 जून को अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
  • 24 और 25 जून को जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Advertising

अब देखिए- राजस्थान में बारिश से जुड़े PHOTOS…

यह बूंदी का भीमलत झरना है। बारिश से इन दिनों यह झरना अपने पूरे सौंदर्य पर है। झरने से गिरती धाराएं, चारों ओर हरियाली और पहाड़ियों का शांत वातावरण लोगों को आकर्षित कर रहा है।

कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7466 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज के 2 गेट 6-6 फीट खोले गए।

लगातार बारिश के कारण भीलवाड़ा शहर की सब्जी मंडी में कल पानी भर गया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising