आज 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत: राजस्थान-पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य; एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन सिंदूर जारी, लक्ष्य हासिल

1
आज 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत:  राजस्थान-पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य; एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन सिंदूर जारी, लक्ष्य हासिल
Advertising
Advertising

आज 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत: राजस्थान-पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य; एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन सिंदूर जारी, लक्ष्य हासिल

  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan War LIVE Photos Video Updates; Operation Sindoor | Kashmir Punjab Border Military Forces PAK Army Attack PM Modi
Advertising

नई दिल्ली/जम्मू/श्रीनगर/पठानकोट/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर23 मिनट पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर, सुनील मौर्य, आशीष राय, रऊफ डार, राम सारस्वत, विनोद राणा, चेतन सिंह, अमित शर्मा

  • कॉपी लिंक

भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत होगी।

Advertising

इस पहले, रविवार को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा।

वहीं, बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुले, गतिविधियां सामान्य रहीं।

Advertising

इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।

ऑपरेशन सिंदूर (7 मई से) की शुरुआत से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 जवान (5 आर्म्ड फोर्सेस, 2 BSF) शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर तोड़ा, ड्रोन अटैक किया

Advertising

भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट नीचे ब्लॉग में पढ़िए …

अपडेट्स

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने जिन इलाकों में ड्रोन नष्ट किए, सेना ने फोटोज जारी की

भारत ने रामनगर, नौशेरा और मीरन साहिब में पाकिस्तानी ड्रोन्स को नष्ट किया। भारत की तरफ से फोटोज शेयर की गई।

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

PAK ने भारत से बातचीत का समय तब मांगा, जब उनके एयरबेस टारगेट किए

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत की तरफ से 9 मई की रात और 10 मई की सुबह को हुई एयर स्ट्राइक टर्निंग पॉइंट बनी। ये भारत की ध्वस्त करने वाली कार्रवाई थी। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर से बात की। इसके बाद रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। रूबियो ने जयशंकर से कहा कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है।

भारत ने अमेरिका को साफ किया कि बातचीत दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) में होनी चाहिए, किसी और के बीच नहीं। इसके बाद पाकिस्तान DGMO ने अपने भारतीय काउंटरपार्ट से बातचीत का समय मांगा। यह समय 10 मई दोपहर 1 बजे तय किया गया।

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के DGMO को 7 मई को जानकारी दी थी कि हमने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एयर स्ट्राइक की है, लेकिन पाकिस्तान ने इसका रिस्पॉन्स नहीं दिया। पाकिस्तान ने भारत से बातचीत का समय तब मांगा, जब हमने उनके एयरबेस को निशाना बनाया।

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने X अकाउंट प्राइवेट किया

भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने वाले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपना X अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। इसका मतलब है कि केवल वेरिफाइड यूजर्स ही उनका अकाउंट देख सकते हैं, या उनके पोस्‍ट्स पर कोई कमेंट कर सकते हैं।

दरअसल, 10 मई को भारत पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कई यूजर्स उनके पोस्‍ट्स पर ऑनलाइन एब्‍यूज कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जस्टिस बीआर गवई बोले- देश संकट में हो तो हम अलग नहीं रह सकते

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि जब देश खतरे में हो तो सुप्रीम कोर्ट अलग-थलग नहीं रह सकता। हम देश के हिस्से हैं। जब हमने घटना (पहलगाम हमले) के बारे में सुना तो अवाक रह गए। उस समय चीफ जस्टिस देश में नहीं थे। मैंने उनकी परमिशन ली और पूरे कोर्ट को बुलाया और पहलगाम के पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन रखा।

जस्टिस बीआर गवई देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे।

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री बोले- PAK ने अगर नापाक हरकतें की तो हमेशा के लिए खत्म कर देंगे

केंद्रीय मंत्री भगीरथ चौधरी ने अजमेर में कहा कि पाकिस्तान को हमने सबक सिखा दिया है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। अगर पाकिस्तान इस तरह की नापाक हरकतें करेगा, इस तरह की ज्यादती करेगा तो हमेशा के लिए नेस्तनाबूत कर देंगे।

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्ण सिंह बोले- यह पहली बार नहीं, जब किसी देश ने हस्तक्षेप किया

सीनियर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आर्म्ड फोर्सेस को फ्रीहैंड देकर बहुत अच्छा किया। फोर्सेस ने प्रोफेशनली तरीके से अपने काम को अंजाम दिया।

उन्होंने ये भी कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब किसी तीसरे देश ने हस्तक्षेप किया। 1965 युद्ध के बाद हम ताशकंद गए और समझौते पर दस्तखत किए। इसमें थर्ड पार्टी का इन्वॉल्वमेंट था। यह सोवियत यूनियन था।

इस बार ये इंटरेस्टिंग रहा कि किसी और के बजाय अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की। अगर एस्केलेशन (गोलाबारी) होती रहती तो दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ता।

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेना ने कहा-पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब देंगे

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 25 घंटे बाद रविवार शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘पाकिस्तान से भले सीजफायर हो, हम तो बर्बाद हो गए’

‘हम लोग ग्राउंड फ्लोर वाले रूम में सो रहे थे। सुबह करीब 6 बजे मेरी नींद खुली। मैंने मोबाइल में चेक किया कि भारत-पाकिस्तान में चल रही लड़ाई का क्या अपडेट है। 2-3 मिनट बाद ही एकदम से तेज ब्लास्ट हुआ। हर तरफ धुआं फैल गया। समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ है। फिर हम बाहर की ओर भागे। मेन डोर के सामने मलबा पड़ा था, वहां निकलने की जगह नहीं थी। हम पीछे के दरवाजे से बाहर निकले।’

जम्मू में रहने वाली तान्या परिहार के चेहरे पर डर साफ दिखता है। 10 मई की सुबह पाकिस्तान ने जम्मू शहर पर भारी शेलिंग की, तब एक मिसाइल या रॉकेट तान्या के घर पर भी गिरा। दो मंजिला घर के ऊपरी फ्लोर का अगला हिस्सा पूरा उड़ गया। अच्छी बात ये रही कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising