आज से Jaipur Marathon, घर से निकलने वक्त Traffic की परेशानी से बचने के लिए अपनाए ये रूट

0
8
आज से Jaipur Marathon, घर से निकलने वक्त Traffic की परेशानी से बचने के लिए अपनाए ये रूट

आज से Jaipur Marathon, घर से निकलने वक्त Traffic की परेशानी से बचने के लिए अपनाए ये रूट


जयपुर: स्वस्थ राजस्थान और स्वच्छ जयपुर के संदेश देने के लिए आज जयपुर मैराथन का आयोजन होगा। संस्कृति युवा संस्था की ओर से होने वाले इस आयोजन के चलते आज शहर का रूट भी डायवर्ट रहेगा। जयपुर मैराथन 42 किलोमीटर की दौड़ प्रातः 03.30 बजे से 09.30 बजे तक, जयपुर इंटरनेशनल हॉफ मैराथन 21.097 किलोमीटर की दौड़ प्रातः 05.30 बजे से 09.30 बजे तक चलेगी।

इसी तरह 10 किलोमीटर की दौड़ प्रातः 07.00 बजे से 09.30 बजे तक, 05 किलोमीटर की दौड़ प्रातः 06.30 बजे से 09.30 बजे तक और ड्रीम रन प्रातः 07.40 बजे से 09.30 बजे तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन के दौरान जयपुर में यातायात व्यवस्था में काफी बदलाव रहेगा। अगर 5 फरवरी की सुबह आप यानी आज जयपुर में हैं तो इस खबर को आप जरूर पढ़े। ताकि आपको ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़े।

यह रहेगा जयपुर मैराथन का रूट

रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से रवाना होकर जे. एल.एन मार्ग- त्रिमूति सर्किल – जे.डी.ए चौराहा- गांधी सर्किल बजाज नगर तिराहा ओ.टी.एस. चौराहा- मालवीय नगर पुलिया से बांये मुड़कर- अपेक्स सर्किल से यू टर्न- मालवीय नगर पुलिया वर्ल्ड ट्रेड पार्क एस. एल. कट- जवाहर सर्किल यू टर्न- एस.एल. कट- मालवीय नगर पुलिया बजाज नगर तिराहा से बांये मुड़ते हुए टोंक फाटक पुलिया से यू टर्न बजाज नगर तिराहा जे. एल.एन मार्ग गांधी सर्किल जे.डी.ए चौराहा- त्रिमूर्ति सर्किल – रामनिवास बाग दक्षिणी गेट।

यहां पढ़ें, यातायात व्यवस्था में किये गए बदलाव

1. जयपुर मैराथन के मार्ग पर समय 03.00 AM से सभी प्रकार के भारी वाहनो का आवागमन निषेध रहेगा।

2. जयपुर मैराथन के दौरान रामनिवास बाग से जवाहर सर्किल तक जे. एल. एन. मार्ग, मालवीय नगर पुलिया से अपेक्स सर्किल तक और बजाज नगर तिराहा से केन्द्रीय विद्यालय नं० 1 तक चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।

3. जयपुर मैराथन के दौरान त्रिमूर्ति सर्किल, सूचना केन्द्र औहर घोड़ा सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।

4. दिल्ली रोड़ से सिन्धी कैम्प आने वाली रोडवेज बसे चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे रोड नम्बर 14 सीकर रोड़, अल्का तिराहा, चौमू पुलिया, पानीपेच तिराहा, चिन्कारा तिराहा, खासाकोठी से सिन्धी कैम्प आ सकेगी।

5. सिन्धी कैम्प से दिल्ली जाने वाली बसे सिन्धी कैम्प से मयंक तिराहा, पारीक कॉलेज मोड़, झोटवाड़ा रोड़, पानीपेच, चौमू तिराहा, रोड नम्बर 14 वी. के. आई, एक्सप्रेस हाईवे से दिल्ली रोड़ जा सकेगी।

6. आगरा रोड़ की तरफ से आने और जाने वाली बसे गोनेर मोड़, खो-नागोरियान, जगतपुरा, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास चौराहा टोंक रोड़, गोपालपुरा, लक्ष्मीमंदिर तिराहा, सहकार मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल से सिन्धी कैम्प आवागमन रहेगा।

ऐसी रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

जयपुर मैराथन के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग निषेध रहेगी। जयपुर मैराथन में भाग लेने वाले एथलीट, स्कूली बच्चे, आयोजकों, कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किग रामनिवास बाग स्थित जेडीए की भूमिगत पार्किंग, रामलीला मैदान और रविन्द्र मंच में पार्क हो सकेंगे।

सड़क पर उतरे Kirodi Lal Meena, लालटेन लेकर ढूंढने लगे गहलोत सरकार

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News