आज जरा दिल्ली- जयपुर हाइवे पर बचकर निकलें, अहीर रेजीमेंट की मांग के समर्थन में खेड़कीदौला टोल जाम करेंगे प्रदर्शनकारी

123
आज जरा दिल्ली- जयपुर हाइवे पर बचकर निकलें, अहीर रेजीमेंट की मांग के समर्थन में खेड़कीदौला टोल जाम करेंगे प्रदर्शनकारी

आज जरा दिल्ली- जयपुर हाइवे पर बचकर निकलें, अहीर रेजीमेंट की मांग के समर्थन में खेड़कीदौला टोल जाम करेंगे प्रदर्शनकारी

गुड़गांव: बुधवार को आप दिल्ली-जयपुर हाइवे (नैशनल हाइवे- 48) पर मानेसर की ओर जा रहे हैं तो पहले ट्रैफिक का हाल जान लीजिए। अपने तय समय से पहले ही घर से निकलें। कहीं ऐसा न हो कि आप सीधे इस हाइवे पर आने के बाद खेड़कीदौला टोल पर फंस जाए। यहां पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की ओर से टोल जाम किए जाने की योजना है। इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार देर शाम एडवाइजरी जारी की है। टोल से पहले ही ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस और थाना एरिया पुलिस की ओर से जवानों को तैनात भी किया जाएगा। ट्रैफिक अधिक होने के कारण हाइवे के अलावा इसके साथ लगती रोड और ओल्ड सिटी के कई एरिया में जाम के हालात हो सकते हैं। हालांकि दिल्ली से गुड़गांव आने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं है। गुड़गांव शहर से निकलने के बाद मानेसर, रेवाड़ी और भिवाड़ी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को यह परेशानी होगी।

ट्रैफिक पुलिस का प्लान

– सभी हेवी वीकल के लिए पूरे दिन हाइवे पर एंट्री नहीं होगी। ये वाहन केवल केएमपी से आ-जा सकेंगे।

– हाइवे पर पंचगांव चौक से यह ट्रैफिक केएमपी पर आएगा।

– जयपुर की ओर से आने वाला ट्रैफिक टोल से पहले ही जीवो कंपनी के साथ वाले कट से एसपीआर के लिए डायवर्ट होगा।

– एसपीआर से यह ट्रैफिक टोल से आगे हीरो होंडा चौक और सोहना रोड पर निकलेगा।

– जबकि दिल्ली की ओर से आने वाला ट्रैफिक हीरो होंडा चौक से ही सुभाष चौक और दूसरी ओर पटौदी चौक से डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद यह ट्रैफिक टोल से आगे हाइवे पर कनेक्ट होगा।

– यह ट्रैफिक प्लान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक के लिए है।

यह रूट अपनाएं-

दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद आदि एनसीआर के शहरों से आने वाले लोग केएमपी के रास्ते पंचगांव चौक पर दिल्ली- जयपुर हाइवे पर टोल से आगे कनेक्ट कर सकते हैं।

– दिल्ली से आने वाला ट्रैफिक रजौकरी के बाद सरहौल टोल के रास्ते खेड़कीदौला टोल पर आएगा तो उसे हीरो होंडा चौक से ही राइड और लेफ्ट दोनों टर्न लेने की सुविधा होगी।

– इसी प्रकार सोनीपत, पानीपत, रोहतक की ओर से आने वाला ट्रैफिक भी केएमपी के रास्ते मानेसर की ओर आ सकता है।

यहां पर आ सकते हैं आसानी से-
अगर आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद व सोनीपत आदि एनसीआर के शहरों से गुड़गांव आ रहे हैं तो आपको एमजी रोड, साइबर हब, उद्योग विहार फेज वन, टू, थ्री, फोर, फाइव, सोहना रोड, डीएलएफ, सुशांत लोक, ओल्ड सिटी, खांडसा व सेक्टर 37 इंडस्ट्री एरिया आना है तो पहले की तरह सरहौल टोल, मरहौली रोड और फरीदाबाद रोड से आ सकते हैं। खैड़कीदौला शहर से बाहर हीरो होंडा चौक क्रॉस करने के बाद है।

दिल्ली और जयपुर की ओर से टोल से पहले ही दोनों ओर रूट डायवर्ट किया गया है। सभी पॉइंट पर जोनल ऑफिसर और ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिन भर हेवी वीकल की हाइवे पर नो एंट्री रहेगी।

– रविंद्र तोमर, डीसीपी ट्रैफिक

यहां पर रहेगी दिक्कत-
टोल पर जाम के कारण ट्रैफिक पुलिस की ओर से एसपीआर, सोहना रोड, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, पटौदी आदि रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है। इसके चलते इन रोड पर हेवी ट्रैफिक और जाम के हालात रहेंगे। साथ ही इनको कनेक्ट करने वाले न्यू और ओल्ड सिटी की दर्जन भर रोड पर ट्रैफिक स्लो मूविंग रहने की संभावना है।

इनको रहेगी अधिक परेशानी-
मोर्चा की ओर से टोल जाम को लेकर सबसे अधिक परेशानी खेड़कीदौला के अलावा सेक्टर 80 से 115 तक के रेजीडेंट तो परेशान होंगे ही, साथ ही मानेसर के इंडस्ट्री एरिया में नौकरी के लिए जाने वाले हजारों लोग रूट डायवर्ट के चलते परेशान होंगे। एक अनुमान के अनुसार इस टोल से इन दिनों 90 हजार से एक लाख तक के वाहनों का आना- जाना है। जबकि साथ लगती रोड से 25 से 30 हजार वाहन निकलते हैं।

दिक्कत होने पर यहां करें कॉल-
जाम या किसी प्रकार की रोड पर परेशानी होने पर आप ट्रैफिक पुलिस के 1095 टोल फ्री नंबर के अलावा ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर- 0124- 2386000 पर कॉल कर सकते हैं। @TrafficGGM पर ट्वीट करके जानकारी दी जा सकती है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News