आजमगढ़ में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार: 208 बैंक खातों के माध्यम से 95 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप, वाराणसी से चल रहा था सिंडीकेट – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में सात साइबर ठगों को किया गया गिरफ्तार, जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा।
आजमगढ़ जिले की साइबर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी आनलाइन गेम CRICKET BUZZ के नाम से साइबर ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रूपए का सामान, 51 मोबाइल फोन, चार
.
आजमगढ़ में सात साइबर ठगों को किया गया गिरफ्तार।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म का करते हैं प्रयोग
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह आरोपी सोशस मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, टेलीग्राम. फेसबुक पर चैनल्स तथा विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाया जाता था।
इसके साथ ही वेबसाइट (https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर, वेबसाइट पर गेम/टास्क पूरा करने का झांसा देकर पैसों को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे। इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे। ठगी के पैसों का आदान-प्रदान करते थे। गिरफ्तार किये गए सात अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से छह तथा पश्चिम बंगाल से एक हैं। देश के विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 45 साइबर ठगी ( एनसीआरपी कम्प्लेन) की शिकायतें दर्ज है।
वाराणसी से चलती थी यूनिट
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछतॉछ में बताया कि आजमगढ़ में पहले हमारी फर्जी कॉल सेंटर की यूनिट चलती थी। नवंबर 2024 में छापेमारी जिसमें 11 लोग पकड़े गए के बाद हम लोगों ने अपनी यूनिट को वाराणसी शिफ्ट कर दिया। हम लोग छिप छिपाकर वाराणसी मे यह कार्य कर रहे थे।
हम लोगों के द्वारा आनलाइन गेम्स (CRICKET BUZZ) के नाम से व्हाट्सअप, टेलीग्राम पर चैनल बनाया गया था। जिसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम, फेसबुक (मेटा) पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे। अभियुक्तों द्वारा अपने व्हासएप ग्रुप के माध्यम से देश-विदेश के सदस्यों से आपस मे वार्ता की जाती थी एवं क्रेडिट डेबिट खातों की डिटेल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी।
आजमगढ़ की स्वाट, सर्विलांस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
आजमगढ़ जिले के स्वाट, साइबर और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर का रहने वाला शुभम जायसवाल, जौनपुर का रहने वाला धनजीत यादव, वाराणसी का अजय यादव, चंदौली का अभय राय और अविनाश राय पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। इसके साथ ही शुभम यादव वाराणसी का और पीयूष यादव जौनपुर का रहने वाला है।