आजमगढ़ में लगे थानेदार मुर्दाबाद के नारे: जहानागंज के वीरेंद्र वर्मा पर आधी रात घरों में घुसकर तांडव करने का आरोप, SP से शिकायत – Azamgarh News

8
आजमगढ़ में लगे थानेदार मुर्दाबाद के नारे:  जहानागंज के वीरेंद्र वर्मा पर आधी रात घरों में घुसकर तांडव करने का आरोप, SP से शिकायत – Azamgarh News

आजमगढ़ में लगे थानेदार मुर्दाबाद के नारे: जहानागंज के वीरेंद्र वर्मा पर आधी रात घरों में घुसकर तांडव करने का आरोप, SP से शिकायत – Azamgarh News

आजमगढ़ में जहानागंज थाने के प्रभारी के विरुद्ध लग रहे मुर्दाबाद के नारे।

आजमगढ़ के जहानागंज थाना के प्रभारी वीरेंद्र वर्मा के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर नारेबाजी की। ​​​​​​आरोप है कि थाना प्रभारी,मस्जिद में रंग गिरने पर ग्रामीणों को दरवाजा तोड़कर उठा लाए और जमकर पीटा। यह पूरा मामला शनिवार की रात का बताया जा

.

आजमगढ़ में आधी रात को दरवाजा तोड़कर घरों में घुसते जहानागंज थाने के प्रभारी वीरेंद्र।

यह है पूरा मामला

दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत करते हुए जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज निवासी महेश जायसवाल ने बताया कि होली के दिन गांव के लोग होली खेल रहे थे। होली का जुलूस निकाला गया जो कि गांव के पोखरा से कुड़ियारी तक गया और कुड़ियारी से वापस होकर पोखरे पर लौट आया।

इसी दौरान होली खेलते समय रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद पर अबीर गिर गया। जिसको लेकर प्रधान महबूब अली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध किया।

इस बात से प्रधान बदरुद्दीन और उसके 50 से अधिक समर्थकों ने जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज में सुनियोजित योजना से विवाद करना शुरू किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीएसी आ गई और पुलिस और पीएसी ने समझा बूझकर मामले को शांत कर दिया।

आजमगढ़ में प्रधान के समर्थकों की पिटाई से घायल दयाशंकर का चल रहा इलाज।

15 मार्च को रात्रि लगभग 9:00 बजे हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान योजना बनाकर असलहे और लाठी-डंडों से लैस होकर महबूब अली ने मां बहन की गालियां दी। साथ ही जान से मारने की नीयत से दयाशंकर, राजेंद्र, सोनू सहित कई लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दया शंकर को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज चल रहा है।

जहानागंज थाने के बाहर लग रहे पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे।

पीड़ित महेश बोले पुलिस ने घर में घुसकर की मारपीट 10 लोगों को उठाया

इस बारे में महेश जायसवाल ने बताया कि 15 मार्च को रात 1:00 बजे बड़ी संख्या में पुलिस हम लोगों के घरों में गाली गलौज करते हुए घुस गई। दरवाजे तोड़ दिए और खुशी समेत10 लोगों को थाने उठा लाई है।

पीड़ित महेश जायसवाल ने कहा कि जहानागंज थाने की पुलिस प्रधान महबूब अली के दबाव में काम कर रही है। जिस तरह से घर में घुसकर हम लोगों के साथ जहानागंज थाने की पुलिस ने मारपीट की है निश्चित रूप से बहुत दुखद है।

हम लोगों की मांग है कि ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। गांव के लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा और डीआईजी सुनील कुमार सिंह से भी की है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News