आजमगढ़ में युवाओं को स्वरोजगार के लिए लगा क्रेडिट कैंप: डीएम बोले युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए बेरोजगार कर सकते हैं आवेदन – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में युवाओं के स्वरोजगार के लिए लगा मेगा क्रेडिट कैंप।
आजमगढ़ जिले के हरिऔध कला केंद्र में युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए बैंकों के सहयोग से मेगा क्रेडिट कैंप लगाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के डीएम रविंद्र कुमार और उद्योग विभाग के उपायुक्त उद्योग एस एन रावत ने किया।
.
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए बैंकों में लंबित लोन के प्रकरणों के निस्तारण हेतु बैंकर्स एवं उद्योग विभाग के आपसी समन्वय से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देने के लिए योजना चलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष का कोई भी युवा ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आठवीं पास या किसी भी ट्रेंड में कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की डिग्री या डिप्लोमा का कोर्स होना चाहिए। बैंकों द्वारा इसके लिए 5 लाख का ऋण दिया जाता है, जो 4 साल तक ब्याज से मुक्त होता है।
डीएम ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में इस योजना के अंतर्गत अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि आज इस में मेगा क्रेडिट कैंप के माध्यम से जो लोन स्वीकृत थे तथा किसी कारण से उसका वितरण नहीं हो पा रहा था। उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
उद्योग विभाग और बैंकों का कोऑर्डिनेशन
जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि उद्योग विभाग एवं बैंकों ने आपसी संबंध में स्थापित करते हुए युवाओं की सुविधा के लिए मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया है।
डीएम ने कहा कि लगभग 500 लोन के आवेदन जो किसी कारण से रुके हुए थे। उसके लिए बैंक प्रतिनिधियों एवं लोन लेने वाले लाभार्थियों को यहां बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपनी कमियों को दूर कर लोन प्राप्त कर सकते हैं। कुछ लाभार्थियों को कोटेशन के कारण लोन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। चाहे वह पेंटिंग का काम कर रहे हो या सिलाई का काम कर रहे हो।
उनके लिए कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। ताकि लाभार्थी उनसे बातचीत कर अपनी समस्या का समाधान तथा कोटेशन लेकर जल्द से जल्द लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सके। उन्होंने कहा कि इससे स्वरोजगार की संभावना बढ़ेगी, लोन की स्वीकृत्य भी बढ़ेगी और मुख्यमंत्री की जो महत्वाकांक्षा है कि बेरोजगार को अधिक से अधिक रोजगार मिले, उसमें भी बढ़ोतरी होगी।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शाखा प्रबन्धकों एवं वेण्डर्स से स्टाल पर भ्रमण कर वार्ता किया गया। और मेगा क्रेडिट कैम्प में आये हुए 6 लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग एस एन रावत सहित बड़ी संख्या में बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।