आजमगढ़ में पुलिस पर हमला करने वाले 17 गिरफ्तार: थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी हुए हैं गंभीर रूप से घायल 35 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा – Azamgarh News

0
आजमगढ़ में पुलिस पर हमला करने वाले 17 गिरफ्तार:  थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी हुए हैं गंभीर रूप से घायल 35 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा – Azamgarh News
Advertising
Advertising

आजमगढ़ में पुलिस पर हमला करने वाले 17 गिरफ्तार: थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी हुए हैं गंभीर रूप से घायल 35 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा – Azamgarh News

आजमगढ़ में पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में 17 गिरफ्तार।

Advertising

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस पर गुस्सा एक ग्रामीणों ने ईद पत्थर और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में थाने के प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं

.

Advertising

आजमगढ़ में आरोपियों के हमले में क्षतिग्रस्त हुई पुलिस की सूमो और इनोवा।

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है और उनका इलाज जिले के निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में 35 लोगों के नाम सामने आए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

आजमगढ़ में उपद्रवियों के हमले में टूटी पुलिस की सूमो।

Advertising

यह है आरोप

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में 5 जून को शादी समारोह में दो पक्षों में डीजे के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष 200 मीटर की दूरी पर रहते थे। इस मामले में दूसरा पक्ष शनिवार को इनोवा कार से तेज आवाज में संगीत बजाते हुए गुजर रहा था।। मामले की जानकारी होने के बाद दूसरे पक्ष के लोग आ गए और गाड़ी रोक कर शीशा तोड़ दिया। इसके बाद इस मामले में पीड़ित ने डायल 112 और थाने की पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और डायल 112 की टीम की इनोवा कार को उसके घर पहुंचाने का प्रयास कर रही थी। पर आरोपियों ने गाड़ी जाने नहीं दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाने के प्रभारी समझा बुझाकर सभी को थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर लाठी डंडे ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।

Advertising

इस हमले में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह एक सब इंस्पेक्टर दो हेड कांस्टेबल एक कांस्टेबल सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी हेमराज मीणा एसपी सिटी और एक दर्जन थाने की फोर्स के साथ मौके का दौरा किया और संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई।

आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा बोले होगी कड़ी कार्रवाई।

एसपी बोले आरोपियों के ऊपर होगी कठोर कार्रवाई

इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जिस तरह से आरोपियों ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में इसमें 35 लोगों का नाम सामने आया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो भी लोग इसमें और शामिल है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ में पुलिस पर हमला करने वाले 17 गिरफ्तार।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम, आकाश, सिंकू, विपिन, चंद्रेश, ऋतिक, राकेश, विशाल, मनोज, शर्मिला, शिवमूरत, संगम, मंकू, ऋषभ प्रमुख है। आरोपियों के कब्जे से दो डंडा और एक बोरी में ईंट के टुकड़े भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही जो भी लोग फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising