आजमगढ़ के डॉक्टर अखिलेश यादव ने खोली सीएमओ की पोल: डॉक्टर बोला लालगंज से जाता है 500000 महीना, बिना डिग्री के इलाके में चल रहे कई अवैध अस्पताल – Azamgarh News

6
आजमगढ़ के डॉक्टर अखिलेश यादव ने खोली सीएमओ की पोल:  डॉक्टर बोला लालगंज से जाता है 500000 महीना, बिना डिग्री के इलाके में चल रहे कई अवैध अस्पताल – Azamgarh News
Advertising
Advertising

आजमगढ़ के डॉक्टर अखिलेश यादव ने खोली सीएमओ की पोल: डॉक्टर बोला लालगंज से जाता है 500000 महीना, बिना डिग्री के इलाके में चल रहे कई अवैध अस्पताल – Azamgarh News

आजमगढ़ में डॉक्टर अखिलेश यादव ने लगाए सीएमओ पर गंभीर आरोप।

Advertising

प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। और लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने को लेकर पैसे भी खर्च किए जा रहे हैं।

.

Advertising

वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही सरकार के इन प्रयासों की हवा निकालने में लगे हुए हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों और कर्मचारी की मिलीभगत से जिले में अभी बड़ी संख्या में अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। जहां पर बीच-बीच में मरीजों की मौत की भी खबरें आती रहती हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कई बार छापेमारी भी की। पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा। इसी भ्रष्टाचार से संबंधित आजमगढ़ जिले के लालगंज में बनाया गया सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नशे की हालत में डॉक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।

आजमगढ़ के सीएमओ की पोल खोलने वाला डॉक्टर अखिलेश यादव।

Advertising

डॉक्टर अखिलेश यादव ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल

आजमगढ़ जिले के लालगंज स्थित शिवांगी हॉस्पिटल के डॉक्टर अखिलेश यादव ने नशे में धुत होकर एक निजी मां शांति हॉस्पिटल के डॉक्टर की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में डॉ अखिलेश यादव ने बताया कि हाल ही में मां शांति हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मरीज को गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मरीज की मौत हो गई।

इसके साथ ही वायरल वीडियो मे डॉक्टर द्वारा बताया जा रहा है कि लालगंज क्षेत्र मे सिर्फ 5 -7 डॉक्टरों को छोड़ कर अन्य सभी डॉक्टर 5वीं व 10वीं ही पास है। किसी डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं। इसके बावजूद भी लोग मजबूती के साथ धड़ल्ले से लोग अस्पताल चला रहे है। वीडियो में डॉक्टर द्वारा यह भी साफ तौर पर सुना जा सकता है कि ज़ब सीएमओ को लालगंज क्षेत्र से 5 लाख का महीना जा रहा है तो किस बात का डर।

Advertising

लोग धड़ल्ले के साथ अपने – अपने कार्य मे लगे हुए है। किसी व्यक्ति ने डॉक्टर द्वारा नशे मे बोले गए बात को वीडियो बनाकर रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होते ही लालगंज क्षेत्र के डॉक्टरों मे हड़कंप मचा गया।

आजमगढ़ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार को।नहीं है वसूली की जानकारी।

सीएमओ को नहीं है कोई जानकारी

जिले में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी को लेकर पूर्व में भी सवाल उठाते रहे हैं। जिले के सीएमओ डॉ अशोक कुमार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने का दावा कर रहे हो पर जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ द्वारा छापेमारी के बाद दो दिन के भीतर अस्पताल खुलते गए।

उससे साफ जाहिर हुआ कि कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। वहीं अवैध अस्पतालों से वसूली के सवाल पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने पूरी तरह से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं।

अभी मीडिया के माध्यम से हमें इस बात की जानकारी मिली है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। साथ डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत के मामले को लेकर बोले की जांच के बाद पुलिस कार्यवाही भी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising