आग से 200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

6
आग से 200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

आग से 200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख


ऐप पर पढ़ें

बिक्रम स्थित मोरियावां और शिवगढ़ गांव में आग लगने से 200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग की चपेट में आकर चार घर भी जल गए। इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ। लेकिन अनुमान है कि करीब तीन हजार मन गेंहू जल गया। उधर किसानों ने घटना के बाद मुआवजे के लिए बिहटा-पालीगंज रोड को जाम कर दिया। बीडीओ के आश्वासन पर तीन घंटे बाद जाम हटाया गया। आशंका है कि जली हुई बीड़ी अथवा सिगरेट की वजह से खेत में आग लगी होगी। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद दमकल की सात गाड़ियों ने तीन घंटे में आग को काबू में किया। आग से हुई क्षति का प्रशासन आकलन कर रहा है।

गुरुवार की दोपहर एक बजे मोरियावां और शिवगढ़ गांव के बीच सड़क किनारे गेहूं के खेत में आग लगी थी। तेज पछुआ हवा के कारण लपटे तेजी से भभकी और आग दतियाना, मोरियावां, शिवगढ़ और गोविंदपुर गांव के बधार में फैल गई। आग ने खातों के बीच स्थित चार घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। आग फैलते ही लोग घरों से भागे। लिहाजा गनीमत रही कि कोई आग की चपेट में नहीं आया। लेकिन घरों में रखा सामान और चार बकरियां जल गईं। देखते देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और लपटे दतियाना गांव के पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर तेजी से फैली। उधर घटना की सूचना के बाद दमकल की सात गाड़ियां मुख्यालय और पालीगंज से मौके पर भेजी गई।

लेकिन तब तक करीब दो सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल चौपट हो चुकी थी। आग से शिवगढ़, मोरियावां, दतियाना, गोविंदपुर गांव के किसान प्रभावित हुए हैं। हालांकि सबसे अधिक क्षति दतियाना गांव के किसानों को हुई है। पीड़ित किसानों में दतियाना निवासी मनोज कुमार, मंटू कुमार, जमुना सिंह, माधव, मोहर, बबलु, मंशु,सुनील सिंह, संजय सिंह, बेदी सिंह, घनश्याम सिंह व राजू सिंह प्रमुख हैं। वहीं इस अग्निकांड में दतियाना गांव के चंद्रदीप मोची मोहन पासवान, मज्जू पासवान इत्यादि के घर भी जल गए। चंद्रदीप मोची की बेटी का कल तिलक जाना था। आग की वजह से घर में रखा तिलक का सामान, कपड़े, गहने और बर्तन इत्यादि जबकि मज्जू पासवान के घर में बंधी चार बकरियां जल गईं।

तीन घंटे तक सड़क जाम

घटना के विरोध में और मुआवजे के लिए किसानों ने दतियाना गांव के समीप करीब सड़क को जाम कर दिया। बाद में बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव, पालीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अमनप्रीत सिंह, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, सीओ स्वयं प्रभा, बीडीओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और समझाने बुझाने पर लोगों ने तीन घंटे बाद शाम छह बजे सड़क से जाम हटाया। वहीं, निवर्तमान सांसद रामकृपाल यादव ने भी जिलाधिकारी पटना से फोन पर बात कर किसानों को मुआबजा देने की मांग की। डीएम ने जांच के बाद किसानों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News