आगरा में UPMRC पर लगाया 20 लाख का जुर्माना: मेट्रो कार्य के दौरान सीसीटीवी कैमरों की केबल क्षतिग्रस्त की, ठप पड़े हैं कई कैमरे – Agra News

1
आगरा में UPMRC पर लगाया 20 लाख का जुर्माना:  मेट्रो कार्य के दौरान सीसीटीवी कैमरों की केबल क्षतिग्रस्त की, ठप पड़े हैं कई कैमरे – Agra News
Advertising
Advertising

आगरा में UPMRC पर लगाया 20 लाख का जुर्माना: मेट्रो कार्य के दौरान सीसीटीवी कैमरों की केबल क्षतिग्रस्त की, ठप पड़े हैं कई कैमरे – Agra News

मेट्रो के काम के दौरान केबल क्षतिग्रस्त होने से स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए हैं। इस स्थिति में प्रतापपुरा चौराहा की कंट्रोम रूम से निगरानी नहीं हो पा रही। इस पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (UPMRC) पर 20 लाख रुप

Advertising

.

स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे हैं कैमरे स्मार्ट सिटी के माध्यम से ताजनगरी के विभिन्न स्थानों पर 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जोकि पूरे शहर की गतिविधि पर हर पल नजर रखते हैं। UPMRC शहर में मेट्रो का नेटवर्क स्थापित करने के लिए तमाम स्थानों पर काम करा रहा है। पिछले दिनों योजना को विस्तार देते समय UPMRC द्वारा तारघर और प्रतापपुरा आईटीएमएस चौराहों पर स्मार्ट सिटी की कार्यदायी फर्म सिनर्जी टेलीमेटिक्स प्रा. लि. द्वारा स्थापित सीसीटीवी कैमरों की केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

Advertising

एमजी रोड पर चल रहा मेट्रो का काम।

कार्यदायी संस्था ने की थी शिकायत

कार्यदायी संस्था ने स्मार्ट सिटी प्रशासन से इसकी शिकायत की। कहा गया था कि कैमरों की केबल के क्षतिग्रस्त होने से तमाम डाटा का आदान-प्रदान पूर्ण रूप से ठप हो गया है। क्षतिग्रस्त केबलों को पुनः स्थापित करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रशासन की ओर से पत्र भी लिखा गया इसके बावजूद UPMRC की ओर से इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

Advertising

20 दिन बाद भी नहीं किया रीस्टोर केबल क्षतिग्रस्त करने के 20 दिन बाद भी उन्हें रीस्टोर न कराने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी अंकित खंडेलवाल ने UPMRC पर प्रति जंक्शन 10 लाख रुपये यानि 2 जंक्शन क्षतिग्रस्त करने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर-2 उत्तर प्रदेश लखनऊ, मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. को भी पत्र भेजकर अवगत कराते हुए जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी के खाते में जुर्माना राशि जमा कराने को कहा गया है।

खंदारी रोड पर चल रहा मेट्रो का काम।

मेट्रो का दूसरा कॉरीडोर हो रहा तैयार बता दें कि UPMRC दूसरे कॉरीडोर के रूप में आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच मेट्रो का निर्माण कर रहा है। पहले चरण में आगरा कैंट से एमजी रोड पर काम चल रहा है। इसी के तहत प्रतापपुरा चौराहा पर पिछले लगभग एक महीने से काम चल रहा है। इसी दौरान स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की केबल क्षतिग्रस्त हो गई थी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising