आगरा में UPMRC ने बिना अनुमति के काटे पेड़: नगर निगम ने UPPCB व सांसद ने TTZ चेयरमैन को लेटर लिखा, पर्यावरणविद खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा – Agra News

3
आगरा में UPMRC ने बिना अनुमति के काटे पेड़:  नगर निगम ने UPPCB व सांसद ने TTZ चेयरमैन को लेटर लिखा, पर्यावरणविद खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा – Agra News
Advertising
Advertising

आगरा में UPMRC ने बिना अनुमति के काटे पेड़: नगर निगम ने UPPCB व सांसद ने TTZ चेयरमैन को लेटर लिखा, पर्यावरणविद खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा – Agra News

मेट्रो के पिलर बनाने के लिए एमजी रोड पर डिवाइडर तोड़ने की तैयारी।

Advertising

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने आगरा में मेट्रो निर्माण के लिए बिना अनुमति के पेड़ काट दिए हैं। इस पर UPMRC के लिए मुश्किल बढ़ सकती हैं। नगर निगम ने इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग कर च

.

Advertising

अब राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने भी ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) के चेयरमैन/मंडलायुक्त को लेटर लिखकर बिना अनुमति के डिवाइडर पर लगे पेड़ काटने पर आपत्ति जताई है। वहीं, पर्यावरणविद डा. शरद गुप्ता ने सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (ECE) को शिकायत भेजी है। ऐसे में यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में उठाया जाएगा।

दूसरे कॉरीडोर के लिए सुल्तानपुरा रोड के डिवाइडर तोड़कर बनाए गए पिलर।

1823 पेड़ काटने की अनुमति मिली UPMRC को दोनों कॉरीडोर और डिपो के लिए 1823 पेड़ काटने की अनुमति मिली। आरोप है कि इसकी आड़ में एमजी रोड के डिवाइडर पर लगे 1500 पौधों में से अधिकतर काट दिए गए। एमजी रोड के डिवाइडर पर मेट्रो के दूसरे कॉरीडोर के पिलर का निर्माण किया जा रहा है।

Advertising

मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि पेड़ों को ट्रांसलोकेट करने की जगह वह 10 गुना पेड़ लगाएंगे। मेट्रो की इस दलील के बाद इस मामले में पूर्व में याचिका दायर कर चुके पर्यावरणविद डा. शरद गुप्ता ने सीईसी को शिकायत भेजी है।

मेट्रो के पिलर निर्माण के लिए डिवाइडर के बीच में लगे पौधे उखाड़ दिए गए हैं।

1500 से ज्यादा पौधे लगाए थे दूसरी ओर नगर निगम ने भी अपना रिकॉर्ड खंगाला है। साल 2019-20 में लगाए गए पौधों को अनुमति के बिना काटने पर निगम ने वन गिनती कराने का काम शुरू किया है। वन विभाग को नग निगम कार्रवई के लिए लिखेगा। निगम ने एमजी रोड पर 5 किमी के डिवाइडर पर 1500 से ज्यादा पौधे लगाए थे। सांसद ने कार्रवाई लिखा राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने मेट्रो अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने टीटीजेड चेयरमैन और मंडलायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि 1823 पेड़ों के लिए मेट्रो ने अनुमति ली, डिवाइडर पर लगे पेड़ अलग हैं। इन्हें बिना अनुमति के काटा गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising