आओ मिलकर अलख जगाए शत – प्रतिशत मतदान कराएं h3>
सीतामढ़ी। जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश पर लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहते है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, क्विज, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली आयोजित किये जा रहे हैं। गुरुवार को भी जिले में कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
दीदियों ने निकाली रैली:
जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों ने रैली निकाली। इस दौरान बेलसंड, परसौनी, सुरसंड, रुन्नीसैदपुर, सोनबरसा, बैरगनिया, मेजरगंज, पुपरी, नानपुर, बोखरा, सुप्पी, बाजपट्टी आदि प्रखंडों में रैली के साथ रंगोली एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में भी कई कार्यक्रम आयोजित की गई।
आईसीडीएस कर रही दीवार लेखन:
समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस की ओर से घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता थीम पर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह और रैली कार्यक्रम का भी आयोजन की गई है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दीवार लेखन के माध्यम से आओ मतदान करें स्लोगन से जागरूक किया जा रहा है।
कॉलेजों में चल रहा मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान : जिले के विभिन्न कॉलेजों में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम चलायी जा रही है। जिसमें छात्रछात्राएं उत्साह पूर्वक शामिल हो रहे है। विद्यार्थियों के बीच स्लोगन, निबंध, चित्रकारी, भाषण, मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता फैलायी जा रही है।
डोर टू डोर हो रहा संवाद :
मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए डोर टू डोर मतदाताओं के साथ संवाद किया जा रहा है। जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता महादलित बस्ती व गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत कर मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है।
बयान :
नुक्कड़ नाटक, पोस्टर बैनर, जागरूकता साइकिल रैली, मेहदी प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलायी जा रही है। जिससे मतदाताओं में वोट को लेकर रूची बढ़ी है। खास कर युवाओं में अधिक उत्सुकता देखी जा रही है। आगे चुनाव के निकट होने पर गांवों में मशाल जुलूस व कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।
-कमल सिंह, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
सीतामढ़ी। जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश पर लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहते है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, क्विज, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली आयोजित किये जा रहे हैं। गुरुवार को भी जिले में कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
दीदियों ने निकाली रैली:
जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों ने रैली निकाली। इस दौरान बेलसंड, परसौनी, सुरसंड, रुन्नीसैदपुर, सोनबरसा, बैरगनिया, मेजरगंज, पुपरी, नानपुर, बोखरा, सुप्पी, बाजपट्टी आदि प्रखंडों में रैली के साथ रंगोली एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में भी कई कार्यक्रम आयोजित की गई।
आईसीडीएस कर रही दीवार लेखन:
समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस की ओर से घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता थीम पर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह और रैली कार्यक्रम का भी आयोजन की गई है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दीवार लेखन के माध्यम से आओ मतदान करें स्लोगन से जागरूक किया जा रहा है।
कॉलेजों में चल रहा मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान : जिले के विभिन्न कॉलेजों में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम चलायी जा रही है। जिसमें छात्रछात्राएं उत्साह पूर्वक शामिल हो रहे है। विद्यार्थियों के बीच स्लोगन, निबंध, चित्रकारी, भाषण, मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता फैलायी जा रही है।
डोर टू डोर हो रहा संवाद :
मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए डोर टू डोर मतदाताओं के साथ संवाद किया जा रहा है। जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता महादलित बस्ती व गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत कर मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है।
बयान :
नुक्कड़ नाटक, पोस्टर बैनर, जागरूकता साइकिल रैली, मेहदी प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलायी जा रही है। जिससे मतदाताओं में वोट को लेकर रूची बढ़ी है। खास कर युवाओं में अधिक उत्सुकता देखी जा रही है। आगे चुनाव के निकट होने पर गांवों में मशाल जुलूस व कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।
-कमल सिंह, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।