आईपीएल में बड़ा उलटफेर, 10वें नंबर की दिल्ली ने टेबल टॉपर गुजरात को हराया h3>
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स अमन के खान के अर्धशतक से जैसे तैसे 130 रन का स्कोर खड़ा पाई। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 20 ओवर के खेल में टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी।लचर बल्लेबाजी के बाद हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव के खाते में भी एक-एक विकेट आया।
हार्दिक पंड्या ने जड़ा अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान हार्दिक पंड्या 53 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 7 चौके भी लगाए। इसके अलावा अभिनव मनोहर ने टीम ने 33 गेंद में 23 रनों का योगदान दिया। वहीं राहुल तेवतिया ने 7 गेंद में तीन छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इन तीनों के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
पावर प्ले में बिखर गई थी दिल्ली कैपिटल्स
टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के पांच बल्लेबाज पावर प्ले से पहले पवेलियन वापस लौट चुके हैं। शुरू के पहले पांच विकेट में सिर्फ प्रियम गर्ग ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया।
हालांकि अक्षर पटेल और अमन खान के एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अमन खान ने 44 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके भी लगाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 30 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया। वहीं आखिर में रिपल पटेल ने 13 गेंद में 23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद से और भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
गेंदबाजी में चमके मोहम्मद शमी
गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छा गए। शमी ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शमी को उनके इस दमदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शमी के अलावा मोहित शर्मा ने के खाते में दो विकेट आया जबकि राशिद खान ने भी एक विकेट हासिल किया। ऐसे में गेंदबाजों की नजरिए से देखें तो दोनों ही टीमों ने दमदार खेल दिखाया।
हार्दिक पंड्या ने जड़ा अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान हार्दिक पंड्या 53 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 7 चौके भी लगाए। इसके अलावा अभिनव मनोहर ने टीम ने 33 गेंद में 23 रनों का योगदान दिया। वहीं राहुल तेवतिया ने 7 गेंद में तीन छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इन तीनों के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
पावर प्ले में बिखर गई थी दिल्ली कैपिटल्स
टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के पांच बल्लेबाज पावर प्ले से पहले पवेलियन वापस लौट चुके हैं। शुरू के पहले पांच विकेट में सिर्फ प्रियम गर्ग ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया।
हालांकि अक्षर पटेल और अमन खान के एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अमन खान ने 44 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके भी लगाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 30 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया। वहीं आखिर में रिपल पटेल ने 13 गेंद में 23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद से और भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
गेंदबाजी में चमके मोहम्मद शमी
गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छा गए। शमी ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शमी को उनके इस दमदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शमी के अलावा मोहित शर्मा ने के खाते में दो विकेट आया जबकि राशिद खान ने भी एक विकेट हासिल किया। ऐसे में गेंदबाजों की नजरिए से देखें तो दोनों ही टीमों ने दमदार खेल दिखाया।