आईएएस नियाज खान का बॉलीवुड पर हमला: कहा-क्या धर्म को प्रतिशत में बांटा जा सकता है, सनातन धर्म के लिए खतरा है बॉलीवुड – Bhopal News h3>
एमपी कैडर के आईएएस अफसर और नॉवेलिस्ट नियाज खान ने बालीवुड फिल्मों की डॉयरेक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान द्वारा धर्म को लेकर दिए बयान पर हमला बोला है। फराह खान ने कहा है कि उनके बच्चे 50 प्रतिशत हिन्दू, 25 प्रतिशत मुस्लिम, 25 प्रतिशत
.
मंगलवार को एक्स पर ट्वीट कर नियाज खान ने यह बातें कहीं। उन्होंने आज ही एक अन्य ट्वीट में कहा कि यदि वेदों पर विश्वास हो तो हर कोई जानता है कि भगवान ब्रह्मा ने ब्राह्मणों को सर्वोच्च कार्य सौंपा था और वह है धर्म का कार्य। ब्राह्मणों को समाज के मार्गदर्शन के लिए भी बनाया गया था। ऐसे में अगर हम ब्राह्मणों से नफरत करते हैं तो वह भगवान ब्रह्मा का अपमान है। निर्णय आपका है।
23 जून को खान ने ट्वीट में कहा कि पूरा सनातन धर्म ब्राह्मणों के सशक्त कंधों पर टिका है। ब्राह्मण कमजोर होगा तो सनातन धर्म कमजोर होगा। साथ ही यह भी लिखा कि कुछ भी हो जाए इंसानियत के साथ हमेशा खड़े रहना चाहिए। मन में नफरत रखने से व्यक्तित्व नष्ट होता है।
22 जून के ट्वीट में खान ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए ट्वीट में कहा कि आपके पास केवल दो विकल्प हैं, या तो आप विकास के नाम पर कांक्रीट का जाल चुन लें या पर्यावरण से प्रेम कर अपनी पीढ़ी के लिए खुशियां चुन लें। भौतिक विकास धरती को रहने लायक नहीं छोड़ेगा। आपकी पीढ़ी धरती का विनाश देखेगी। निर्णय आपका है कि आप वर्तमान का भौतिक विकास सुख चुनते हैं या विनाश।
उन्होंने इसी को लेकर 21 जून को लिखा कि पौधे लगाना, वृक्षों को बचाना, पानी बचाना, शाकाहार अपनाना हर किसी के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। यदि पर्यावरण बचेगा तो हम बचेंगे। धरती को बचाना हर किसी का धर्म है।
ये खबर भी पढ़ें …
आईएएस नियाज खान का अरब को लेकर विवादित ट्वीट
आईएएस अफसर और लोक निर्माण विभाग के उप सचिव नियाज खान ने अरब कंट्री को लेकर विवादित ट्वीट किया है। जिसमें कहा है कि अरब के लोगों को केवल धन से मतलब है यहां (भारत) के मुसलमानों से कुछ लेना देना नहीं है। भारत को अरब नहीं बनने दिया जाएगा। यहां की संस्कृति का सभी मुस्लिम भाई सम्मान करना सीखें। पूरी खबर पढ़ें…