आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए Super-30 का पोर्टल जल्द – आनंद कुमार

103
आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए Super-30 का पोर्टल जल्द – आनंद कुमार

आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए Super-30 का पोर्टल जल्द – आनंद कुमार

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए जल्द ही पोर्टल लायेंगे। इसकी सहायता से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे देश के इस प्रतिष्ठित प्रवेश की तैयारी कर सकेंगे। वे पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा के पिल्लई हॉल में रविवार को निजी संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।

आनंद ने कहा कि वे बच्चों को काबिल बनाना चाहते हैं, खासकर वैसे बच्चे जिनके पास पैसे की कमी है। वे स्वयं बच्चों को अच्छे मार्गदर्शन की पहल करेंगे। उन्होंने बच्चों को सफलता के चार मंत्र काम के प्रति प्रबल प्यार, अथक परिश्रम सकारात्मक सोच तथा धैर्य के सफल गुरु मंत्र दिए। कहा कि परीक्षा देने जाने से पूर्व नई सामग्री नहीं पढ़ें, जो पूर्व में पढ़ाया गया है उसका ही रिवीजन करें तथा जो सिंग्ल ऑब्जेक्ट वाले प्रश्न हैं, उन्हें बनायें। इससे पूर्व सुपर 30 के संस्थापक को स्मृति चिह्न देकर सम्मनित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कुमार, एसडीपीओ दिलीप खलको, कोचिंग संस्थान के अश्विनी कुमार, नितीन प्रकाश ने किया।

चाईबासा चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष नीतिन प्रकाश ने कहा कि यह चाईबासा के लिये गर्व की बात है कि जिले के बच्चों को शहर में ही आईआईटी से संस्थान में प्रवेश के परीक्षा के लिये कोचिंग मिलेगा। एसडीपीओ दिलीप खलको ने भी परिश्रम करने पर बल दिया। मौके पर चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, सचिव संजय चौबे के अलावा संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल के निदेशक रामावतार अग्रवाल, संत जेवियर के प्राचार्य एवं डीएवी स्कूल के शिक्षक तथा शिक्षा जगत से जुड़े अनेक लोग उपस्थित थे।

संबंधित खबरें

16 व 17 जून को होगी यूपीकैटेट

कानपुर।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) 16 और 17 जून को शहर के आठ केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कुल 5385 छात्र शामिल होंगे। पिछले साल तक शहर में 12 केंद्र बनाए जाते थे, जिसे इस बार घटाकर आठ कर दिया गया है।विवि के रजिस्ट्रार प्रो. सीएल मौर्या ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में कराई जाएगी। 16 जून को स्नातक में दाखिले के लिए परीक्षा होगी, जिसमें 4181 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, 17 जून को परास्नातक में 686, पीएचडी में 211 व एमबीए में 307 छात्र शामिल होंगे। यूपीकैटेट का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कर रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News