आंबेडकर नगर के हनुमान मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर के ​शिखर पर लगाया कलश

6
आंबेडकर नगर के हनुमान मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर के ​शिखर पर लगाया कलश
Advertising
Advertising

आंबेडकर नगर के हनुमान मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर के ​शिखर पर लगाया कलश


आंबेडकर नगर. हनुमान मंदिर आंबेडकर नगर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और विधि विधान के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर में हनुमानजी पहले से ही विराजमान है। इस तीन दिवसीय महोत्सव के तहत कलश यात्रा, प्रतिमा का अन्नाधिवास, जलाधिवास, पुष्पाधिवास सहित अन्य कार्यक्रम हुए। इसके बाद विधि विधान से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर हवन, पूजन सहित धार्मिक अनुष्ठान हुए।

Advertising

भाव से मिलते हैं भगवान: पं. मुकेश

शिवाजी नगर. श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में चल रही संगीतमय भागवत कथा का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर कथावाचक पं. मुकेश ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाई, जिसे सुनकर मौजूद श्रोता भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान भाव से मिलते हैं, जो भी पवित्र और सच्चे मन से भगवान को भजता है, भगवान उसके सभी संकटों को दूर कर देते हैं। सुदामा गरीब ब्राह्मण थे लेकिन लोभ, लालच से दूर थे। उनके मन में कभी भी लालच नहीं आया। उन्होंने भगवान से कभी कुछ नहीं मांगा। उनका मन पवित्र था। इसलिए भगवान ने बिना मांगे ही उन्हें सब कुछ दे दिया। इसलिए भगवान से कभी भी किसी चीज को प्राप्त करने की लालसा मत रखो। केवल सच्चे मन से प्रभु का नाम स्मरण करो तो सभी प्रकार के कष्टों से मिल जाएगा। कथा के समापन मौके पर महाआरती और भंडारा हुआ।

Advertising

सेन जयंती सप्ताह के अंतर्गत करेंगे सेवा कार्य

शास्त्री नगर. सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन की ओर से शास्त्री नगर पीएंडटी चौराहा सेन प्रतिमा के समक्ष साप्ताहिक श्रृंगार और माल्यार्पण किया। इस मोके पर संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सेन जयंती महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष शैलेष सेन ने बताया कि सेन जयंती सप्ताह 5 मई से मनाया जाएगा। इसके तहत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान संगठन की ओर से कई सेवा कार्य भी किए जाएंगे। जयंती समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर हीरालाल श्रीवास, शंकरलाल सराठे, शंभूदयाल सेन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

नववर्ष मिलन समारोह 21 को

Advertising

जवाहर चौक. सर्व कायस्थ समाज संगठन की ओर से हिंदू नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन चित्रांश भवन चित्रगुप्त मंदिर परिसर जवाहर चौक में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान समाज की विभूतियों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही समाज के मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान होगा। इस मौके पर भगवान चित्रगुप्त की संगीतमय आरती होगी। कार्यक्रम शाम 6 बजे स्रे प्रारंभ होगा।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising